बड़ी खबरेंलाइफ स्टाइल

Facebook-Instagram Down: मेटा सेवाएं बाधित होने के कारण कुछ यूजर्स के लिए इंस्टाग्राम-फेसबुक बंद

Facebook-Instagram Down: मेटा के प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम और फेसबुक कई यूजर्स के लिए अचानक डाउन हो गया. न्यूयॉर्क और कैलिफोर्निया के लोगों को इसका सबसे ज्यादा सामना करना पड़ रहा है. भारत में भी इसका थोड़ा बहुत असर देखा गया है. मेटा की इस समस्या को जल्द ही हल करने की संभावना जताई जा रही है.

डाउनडिटेक्टर डेटा से पता चला कि इंस्टाग्राम ऐप तक पहुंचने में यूजर्स को समस्याओं का सामना करने की 18 हजार से अधिक रिपोर्टें थीं. इनमें से 59% उपयोगकर्ताओं को इंस्टाग्राम ऐप तक पहुंचने में समस्याओं का सामना करना पड़ा, जबकि 34% को सर्वर कनेक्शन की समस्या हुई और 7% को ऐप में लॉग इन करने में समस्या हुई. वेबसाइट उपयोगकर्ताओं सहित कई स्रोतों से स्थिति रिपोर्ट एकत्रित करके आउटेज को ट्रैक करती है.

इंटरनेट मॉनिटरिंग ग्रुप नेटब्लॉक्स ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट के माध्यम से यह भी बताई गई कि दोनों सोशल वेबसाइटें वर्तमान में ‘अंतर्राष्ट्रीय आउटेज’ का अनुभव कर रही थीं. नेटब्लॉक्स की पोस्ट में कहा गया, ‘इंस्टाग्राम और फेसबुक सहित मेटा प्लेटफॉर्म वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय रुकावटों का सामना कर रहे हैं.’

यूजर्स ने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर जिन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था, उन्हें साझा करने के लिए एक्स (पूर्व में ट्विटर) का सहारा लिया. कुछ यूजर्स को एक त्रुटि संदेश दिखा जिसमें कहा गया था,

aamaadmi.in
join whatsapp channel
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
राणा दग्गुबाती और एटली ने की पुष्पा 2 की जमकर तारीफ ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन साथ दिखे महाकुम्भ स्नान का क्या है महत्व ? Pushpa 2 की प्रीमियर के दौरान भगदड़ ,महिला की मौत