देश में सस्ते चीनी फोन पर प्रतिबंध की आशंका

नई दिल्ली. भारत अपने घरेलू उद्योग को फिर से खड़ा करने के लिए चीनी स्मार्टफोन निर्माताओं को 12,000 रुपये ( 150 डॉलर) से कम कीमत के उपकरण बेचने से प्रतिबंधित करना चाहता है, जिससे शाओमी सहित कई ब्रांडों को झटका लग सकता है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में यह बात कही गई है.
रिपोर्ट के अनुसार जानकारों का मानना है कि इस कदम का उद्देश्य दुनिया के दूसरे सबसे बड़े मोबाइल बाजार के निचले हिस्से से चीनी कंपनियों को बाहर निकालना है. बाजार शोध कंपनी काउंटरप्वाइंट की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में 12 हजार रुपये से कम कीमत वाले स्मार्टफोन का जून 2022 तिमाही में बिक्री में एक तिहाई का योगदान रहा है.
रिपोर्ट के मुताबिक समीक्षाधीन अवधि में इस बिक्री में चीनी मोबाइल कंपनियों की हिस्सेदारी 80 फीसदी रही. भारत में सरकार पहले से ही देश में काम कर रही चीनी कंपनियों शाओमी,ओप्पो और वीवो आदि के ऊपर कर चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप की जांच कर रही है. हालांकि, सरकारी की तरफ से या कंपनियों की तरफ से अभी तक प्रतिक्रिया नहीं आई है.