रायपुर. त्योहारी सीजन के शुरू होते ही सप्ताहभर में 49024 यात्रियों ने हवाई सफर किया. इसमें पिछले सप्ताह की अपेक्षा 6 फीसदी का इजाफा हुआ है. स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट अथॉरिटी से मिली जानकारी के अनुसार 8 से 14 जुलाई के बीच 328 उड़ानों के जरिए यात्रियों का आवागमन हुआ. जबकि 1 से 7 जुलाई के बीच 330 फ्लाइटों में 46352 यात्रियों ने सफर किया. ट्रैवल्स संचालकों का कहना है कि श्रावण मास में धार्मिक गतिविधियों के बढ़ने पर हवाई यात्रियों की संख्या और बढ़ेगी. बता दें कि रायपुर से देशभर के 9 राज्यों के 12 प्रमुख शहर सीधे जुडे़ हुए है. इन शहरों के लिए रोजाना 44 से 50 फ्लाइटों के जरिए 6500 से 7000 यात्री सफर करते हैं.
सावन को देखते हुए फ्लाइटों में भीड़ बढ़ी: सावन को देखते हुए प्रयागराज, भोपाल, इंदौर और पुणे जाने वाले यात्री टिकटें बुक करवा रहे हैं. सामान्य दिनों में उक्त चारों फ्लाइटों में अपेक्षाकृत भीड़ नहीं रहती है. ट्रैवल्स के संचालक रमन जादवानी ने बताया कि त्यौहारी सीजन में उज्जैन स्थित महाकालेश्वर, प्रयागराज में गंगा स्नान और बनारस में काशी विश्वनाथ के साथ ही नासिक में त्रम्बकेश्वर जाने के लिए पुणे की टिकटें करवा रहे हैं.