जगदलपुर . अवैध फटाखा संग्रहण करने वालों पर परपा पुलिस द्वारा कार्रवाई की है. जिसमें नियानार के एक निजी फार्म हाउस से 12 लाख 25 हजार रुपये से अधिक का पटाखा बरामद किया है. परपा थाना प्रभारी ने मीडिया को बताया कि मुखबिर से अवैध रूप से फटाखा का संग्रहरण कर रखे जाने की सूचना पर थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम गठित कर किशन पटवा के नियानार स्थित फार्म हाउस पर दबिश दी गई जहां पर स्काई शॉट, चकरी, अनारदाना, के्रकर्स, रेड बिजली, फैंसी फटाखा आदि फटाखें जिनकी कुल कीमत 12,25,000 रूपये आंकी गई है बरामद किया गया. जानकारी के मुताबिक इस फटाके को दीपावली पर्व के दौरान खपाये जाने की तैयारी थी. इस संबंध में कोई वैधानिक दस्तावेज पेश नहीं किये जाने पर आरोपी किशन पटवा के विरूद्व धारा – 286 भादवि, 9 ख विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया है.
547 1 minute read