
जयपुर. सांगानेरी गेट स्थित महिला चिकित्सालय में अजीब मामला सामने आया है. प्रसूता को डिलीवरी के बाद लड़का सौंप दिया, लेकिन 3 दिन बाद अस्पताल प्रशासन ने कहा-लड़का वापस दो, आपके लड़की पैदा हुई थी. परिजनों ने अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया और मौके पर पुलिस भी पहुंच गई है.
घाटगेट इलाके के लोहारों का खुर्रा की रहने वाली महिला रेशमा के परिजनों का कहना है कि 1 सितंबर को सांगानेरी गेट महिला चिकित्सालय में डिलीवरी हुई थी. तब हमें लड़का होने की जानकारी दी गई और लड़का सुपुर्द भी कर दिया. प्रसूता का ऑपरेशन होने के कारण उसे अस्पताल में ही रखा गया और बच्चा भी प्रसूता के पास ही रहा.
जब बच्चे को उल्टियां हुई तो परिजन चिकित्सक के पास पहुंचे तो चिकित्सक ने कहा कि हमने गलती से आपको लड़का दे दिया था, आपके लड़की पैदा हुई थी. परिजनों का कहना है कि प्रशासन की तरफ से हम लोगों को कागज दिए गए, उनमें भी लड़का ही बताया गया. सूचना मिलने के बाद लाल कोठी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल लोगों को समझाइश का प्रयास जारी है. मामले को लेकर अस्पताल प्रशासन की ओर से कोई जवाब नहीं आया है. थाना इंचार्ज ने बताया कि ऐसी घटना की सूचना मिली थी, लेकिन देर रात तक मुकदमा दर्ज नहीं कराया गया.
- सीएम भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल अस्पताल में भर्ती, हुआ ऑपरेशन, अस्पताल ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन
- 2023 में कांग्रेस की सरकार बनेगी अब की बार 75 पार : मोहन मरकाम
- चेंदरू मंडावी ‘‘द टाइगर बॉय‘‘ की प्रतिमा का उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने किया अनावरण
- पश्चिम विधानसभा के जोन क्रमांक-08 नगर निगम अंतर्गत विकास कार्यों व समाज हेतु भवन निर्माण का हुआ भूमि पूजन
- जल्द दस्तक देगा मानसून, तेजी से बढ़ रहा ‘बिपारजॉय’ तूफान, कई राज्यों में होगी झमाझम बारिश