
महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग में स्थित राजकोट किले में शिवाजी की 35 फीट ऊंची प्रतिमा गिरने के बाद से विपक्ष की ओर से बीजेपी सरकार पर लगातार बयान बाजी किया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। इस बीच केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस घटना पर अपनी बात रखी है और इसके गिरने का असल कारण बताया है।
नितिन गडकरी ने कहा कि समुद्र के पास बने निर्माण कार्यों में स्टेनलेस स्टील का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। अगर शिवाजी की प्रतिमा में स्टेनलेस स्टील का उपयोग हुआ होता, तो वह कभी नहीं गिरती। उन्होंने अपने पुराने अनुभव का जिक्र करते हुए बताया कि एक बार मुंबई में पुलों के निर्माण के दौरान उन्हें किसी ने बेवकूफ बनाया था। उस व्यक्ति ने छड़ो पर पाउडर की कोटिंग लगाई और कहा कि लोहे की छड़ें जंग-रोधी हैं, लेकिन वे जंग लग चुकी थीं।
नितिन गडकरी ने आगे कहा कि समुद्र के पास बनने वाले निर्माणों में जंग की समस्या ज्यादा होती है, इसलिए स्टेनलेस स्टील का इस्तेमाल जरूरी है।
#WATCH | Delhi: Union Minister Nitin Gadkari says, “…Stainless steel should be used in the construction of bridges built close to the sea…If stainless steel had been used for the statue of Chhatrapati Shivaji, it would have never collapsed. When I was executing the… pic.twitter.com/PR2qbNOOkC
— ANI (@ANI) September 4, 2024
बतादें, सिंधुदुर्ग में 26 अगस्त को 8 महीने पहले बनी शिवाजी की प्रतिमा अचानक गिर गई थी। इस घटना के बाद से महाराष्ट्र की राजनीति में यह बड़ा मुद्दा बन गया है। इसी को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने मूर्ति गिरने पर सभी शिवाजी को पूजने वाले लोगो से माफी भी मांगी थी।