Ganesh Chaturthi 2023 : महापौर, सभापति ने गणेशोत्सव की नगरवासियों को दीं शुभकामनाएं
Ganesh Chaturthi 2023 : महापौर, सभापति ने गणेशोत्सव की नगरवासियों को दीं शुभकामनाएं

रायपुर- राजधानी शहर के प्रथम नागरिक नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर एवं सभापति श्री प्रमोद दुबे ने समस्त नगरवासियों को श्रीगणेशोत्सव के पावन पर्व अवसर पर अग्रिम हार्दिक शुभकामनायें दी हैँ एवं सभी नागरिकों के जीवन में सुख, समृद्धि, स्वास्थ्य, शान्ति प्रदान करने की प्रार्थना प्रथम पूज्य देव श्रीगणेश की है. महापौर एजाज ढेबर एवं सभापति प्रमोद दुबे ने राष्ट्रीय स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में रायपुर शहर को श्रेष्ठ स्वच्छ रेंकिंग दिलवाने घरों एवं संस्थाओं से सूखा और गीला कचरा पृथक- पृथक करण सफाई मित्र को सफाई वाहन में देने का संकल्प लेने का आव्हान किया है. महापौर एजाज ढेबर एवं सभापति प्रमोद दुबे ने गणेशोत्सव पर्व के दौरान सड़क पर पंडाल नहीं लगाने का अनुरोध सभी श्रीगणेश उत्सव समितियों के पदाधिकारियों से पर्व के दौरान राजधानी शहर की सड़कों पर यातायात सुगम बनाये रखने हेतु किया है.