बिजनेस डेस्क. लगातार पांच दिन की गिरावट के बाद सोने के रेट में गुरुवार को तेजी देखी गई. गुरुवार दोपहर में सोने और चांदी (Gold and Silver Price) के जारी हुए रेट में मामूली तेजी देखी गई. एक हफ्ते पहले सरकार की तरफ से सोने पर इम्पोर्ट ड्यूटी बढ़ाए जाने के बाद पीली धातु के रेट में लगातार तीन दिन तक तेजी आई थी. बुधवार को सोना रिकॉर्ड लेवल से 5598 रुपये गिर गया था.
56317 रुपये किलो हुई चांदी
इंडिया बुलियंस एसोसिएशन (https://ibjarates.com) की तरफ से गुरुवार दोपहर को जारी रेट के अनुसार 24 कैरेट वाला सोना 4 रुपये की मामूली तेजी के साथ 50804 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं एक किलो चांदी के भाव में भी गुरुवार को तेजी आई और यह 56317 रुपये प्रति किलो पर देखी गई.
सोने और चांदी का MCX पर रेट
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर गुरुवार को सोना और चांदी दोनों ही लाल निशान के साथ कारोबार करते देखे गए. दोपहर करीब 2 बजे सोना 0.72 प्रतिशत की गिरावट के साथ 50,437 रुपये पर देखा गया. वहीं सिल्वर करीब 1 फीसदी गिरकर 56,574 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई.
29720 रुपये तोला मिल रहा सोना!
इंडिया बुलियंस एसोसिएशन की वेबसाइट के अनुसार 23 कैरेट गोल्ड 50601 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट वाला सोना 46536 रुपये प्रति 10 ग्राम, 20 कैरेट सोना 38103 रुपये प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट गोल्ड 29720 रुपये प्रति 10 ग्राम पर देखा गया. आमतौर पर लोग 22 कैरेट सोने के ही आभूषण बनवाते हैं जिसका रेट 46536 रुपये है. वहीं 999 प्योरिटी वाली टंच चांदी 56317 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई.