सरकार ने एलटीसी के लिए हवाई टिकट खरीदने का तरीका बदला

नई दिल्ली . सरकार ने अवकाश यात्रा रियायत (एलटीसी) के तहत हवाई यात्रा का टिकट बुक करने के तरीकों में बदलाव किया है. सरकारी कर्मचारियों को अब अधिकृत ट्रैवल एजेंसियों की वेबसाइट पर तय स्लॉट के दौरान ही कम किराए वाला टिकट बुक करना होगा.

ऐसा करने पर उन्हें क्लेम के दौरान स्क्रीनशॉट का प्रिंटआउट लगाने की जरूरत नहीं होगी. इस स्लॉट में टिकट बुक नहीं होता है तो स्क्रीनशॉट लगाना होगा. अभी कर्मचारियों को बामर लॉरी एंड कंपनी लिमिटेड, अशोक ट्रैवल एंड टूर और इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन से एलटीसी पर जाने के लिए हवाई टिकट खरीदना पड़ता है. किराया क्लेम करने के दौरान उन्हें स्क्रीन शॉट जमा कराना पड़ता है.

मौजूदा प्रक्रिया में स्क्रीनशॉट किन परिस्थितियों में जमा करना है, इसे लेकर कर्मचारियों को दिक्क्तें हो रही थीं. इससे बिल भी अटक रहे थे. इसे स्पष्ट करने के लिए कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) के पास प्रतिवेदन आ रहे थे.

स्क्रीनशॉट लगाने की उलझन दूर की

डीओपीटी ने तीनों कंपनियों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं. इसके तहत कंपनियों को अपनी वेबसाइट पर 24 घंटे के दौरान कम से कम किराए वाला एक स्लॉट उपलब्ध कराना होगा. कर्मचारी इसी स्लॉट में हवाई टिकट बुक करेंगे. अगर सबसे कम कीमत वाली टिकट उपलब्ध नहीं हो तो कंपनियां उससे 10 प्रतिशत अधिक किराए वाली टिकटों की सूची प्रदर्शित करेंगी. जब भी कोई कर्मचारी उक्त स्लॉट में टिकट बुक करेगा तो उसे स्क्रीन शॉट नहीं लेना होगा. टिकट पर स्लॉट और समय लिखा होगा. साथ ही टिकट पर एलटीसी यात्रा भी लिखा रहेगा. यदि तय स्लॉट में टिकट नहीं मिल रहा है तो अगले स्लॉट में टिकट ले सकते हैं. एलटीसी क्लेम लेने के दौरान उसका प्रिंट लगाना पड़ेगा.

 

Related Articles

Back to top button