छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज
एडवरटाईजिंग एजेंसीज् एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ की अहम बैठक संपन्न …
एडवरटाईजिंग एजेंसीज् एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ की अहम बैठक संपन्न

रायपुर :एडवरटाईजिंग एजेंसीज् एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ की त्रैमासिक बैठक की गई। आपको बता दे की यह बैठक 14 जून को आहुत की गई थी। जिसमे प्रमुख रूप से जनहित में किए गए विभिन्न कार्यों की समीक्षा की गई तथा सामाजिक दायित्व के अंतर्गत आगामी कार्यों पर चर्चा के साथ कई अहम निर्णय नहीं लिए गए। इस बैठक में शिवाजी मत्थानी, अजय जैन, दीपक जैन (संरक्षकगण) अध्यक्ष ओंकार सिंह, महासचिव अफसर खान, राजेश दुग्गड़, अतुल जैन, पंकज टावरी, रितेश जैन, वीरेन्द्र शुला, निशिथ ठाकुर, हसन नकवी, मनमोहन पारख, मनीष रामटेके, प्रबोध जैन,,पंकज गुप्ता, विजय घोष, नीरज शर्मा, रेहान खान, मानस सिंह, नितिन गिरिभट्ट एवं बलदाऊ तिवारी इत्यादि सदस्यगण प्रमुख रूप से उपस्थित थे।