ट्विनसिटी में बैटरी चलित दोपहिया, तिपहिया समेत अन्य वाहनों की संख्या लगातार बढ़ रही है। वर्ष 2021 जनवरी से लेकर दिसंबर तक दुर्ग में जहां सिर्फ 251 कारें बिकी थीं, वहीं वर्ष 2022 में जनवरी से अप्रैल तक 4 माह में ही 256 कारें बिक चुकी हैं। इसी तरह छत्तीसगढ़ में इलेक्ट्रिकल वाहनों की संख्या भी बढ़ी है।
वहीं प्रदेश में पिछले साल जहां सालभर में सिर्फ 3315 कारें बिकीं। वहीं इस साल सिर्फ चार महीने में ही 3296 कारों की बुकिंग हो चुकी है। इस प्रकार तिगुनी रफ्तार से बैटरी चलित कारें सड़क पर दौड़ने लगी हैं। दो पहिया और तीन पहिया वाहनों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। केंद्र और राज्य सरकार के निर्देश के बाद इसमें बढ़ोत्तरी जारी है। अभी 1606 बैटरी की गाड़ियां चल रही हैं।
एनएचएआई से सर्कुलर जारी
राष्ट्रीय राज मार्ग विकास प्राधिकरण ने बैटरी चलित वाहनों के लिए सर्कुलर जारी किया है। इसके अनुसार राष्ट्रीय राजमार्गों में वर्ष 2021 के बाद 400 करोड़ रुपए के अधिक के प्रोजेक्ट में करीब ढाई एकड़ स्थान पर सड़क के किनारे चार्जिंग सेंटर और वाहन चालकों के आराम करने के लिए स्थान बनाना है। इसमें तमाम तरह की सुविधाएं भी रहेंगी।
जानिए, आखिर क्यों बढ़ रहे हैं बैटरी चलित वाहन, लोगों में इसके प्रति रूचि भी बढ़ी
पेट्रोल और डीजल के दाम:- इन दिनों पेट्रोल 116.63 रुपए और डीजल के दाम 103.66 रुपए हैं। बैटरी चलित वाहन
ध्वनि और वायु प्रदूषण :- बैटरी चलित वाहनों में न तो शोर है और न ही धुआं।
बैटरी के दाम में सब्सिडी:- वोल्टेज की क्षमता के आधार पर 20,500-48,000 रुपए तक की सब्सिडी मिल रही।
स्पीड कंट्रोल:- बैटरी चलित वाहनों की गति अधिकतम 60 से 65 किमी प्रतिघंटे रहती है।