बीच सड़क पर युवक पर धारदार हथियार से किया हमला, ताबड़तोड़ वार कर किया लहूलुहान…

बीच सड़क पर युवक पर धारदार हथियार से किया हमला, ताबड़तोड़ वार कर किया लहूलुहान...

न्यूज़ डेस्क : राजधानी रायपुर में लगातार अपराधियों की हौसलें बुलंद होते जा रहे हैं। रायपुर में आये दिन चाकूबाजी और मारपीट की घटनाएं हो रही हैं। विजगत रात जय स्तंभ चौक स्थित मल्टी लेवल पार्किंग कॉम्प्लेक्स के पिछले हिस्से में एक युवक पर चाकू से हमला किया गया। मिली जानकारी के अनुसार इस वारदात में संतोषी नगर इलाके का रहने वाला प्रशांत महानंद नाम का युवक घायल हुआ। वो यहां अपने कुछ साथियों के साथ था, तभी आसपास के ही कुछ बदमाश किस्म के युवकों से उसकी बहस हो गई। इतने में एक आरोपी ने अपनी कमर में फंसाकर रखा चाकू निकाला और तेजी से प्रशांत की पीठ पर चाकू घोंप दिया।

जानकारी मिलते ही कोतवाली थाने पुलिस की टीम सक्रिय हुई। पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज जारी है। हमलावर की तलाश पुलिस कर रही है और इसे जल्द ही पकड़ने का दावा किया गया है।

Related Articles

Back to top button