इंडिया और श्रीलंका आमने-सामने , एशिया कप किसका फैसला आज

कोलंबो . एशिया कप का ताज किसके सिर सजेगा इसका फैसला आज होगा. कोलंबो में टीम इंडिया और श्रीलंका रविवार को फाइनल में आमने-सामने होंगी. रोहित एंड कंपनी ट्रॉफी जीतकर पांच साल का खिताब सूखा खत्म करना चाहेगी. भारत अंतिम बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट का खिताब 2018 में जीता था. तब रोहित की टीम ने दुबई में एशिया कप में बांग्लादेश को तीन विकेट से हराया था.

विश्व कप से पहले खिताबी जीत उस टीम के लिए मनोबल बढ़ाने के लिए आदर्श होगी जो सभी विभागों में पूरी तरह से खरी नहीं उतरी है. लेकिन कुछ महीने पहले से तुलना की जाए तो टीम तब से कहीं अधिक मजबूत दिख रही है.

कोहली-हार्दिक देंगे मजबूती कोहली और हार्दिक की फाइनल में वापसी से बल्लेबाजी इकाई निश्चित रूप से मजबूत होगी जो बांग्लादेश के स्पिनरों के खिलाफ जूझती दिखी थी. ओपनर गिल ने शतकीय पारी खेली लेकिन अन्य बल्लेबाज मध्य के ओवरों में स्ट्राइक अच्छी तरह रोटेट नहीं कर सके जिससे निचले क्रम के सामने बड़ा लक्ष्य बचा था.

इस मैच से यह भी साफ दिखा कि भारत को अपनी इस समस्या पर भी काम करना होगा कि शुरुआती विकेट झटकने के बावजूद वह प्रतिद्वंद्वी टीम को समेटने में असफल रहा. भारत ने बांग्लादेश के 59 रन पर चार विकेट झटक लिए थे लेकिन उसके गेंदबाजों ने अंतिम ओवरों में काफी रन दे दिए. लेकिन तेज गेंदबाज बुमराह, मोहम्मद सिराज और बायें हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव की वापसी से यह समस्या सुलझ जाएगी.

चूकता रहा भारत 2018 के बाद से भारत ट्रॉफी से चूकता रहा. 2019 वनडे और 2022 टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचा. 2021 में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में उसे न्यूजीलैंड से और 2023 डब्ल्यूटीसी फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार मिली.

महीश तीक्षणा की कमी खलेगी श्रीलंका को

स्टार खिलाड़ियों के चोटिल होने के बावजूद श्रीलंकाई टीम ने शानदार खेल दिखाया है. बल्लेबाजी में मेंडिस व सुदीरा तो गेंदबाजी में वेलाल्गे और पथिराना ने रंग जमाया है. हालांकि फाइनल में टीम को अपने मुख्य स्पिनर महीश तीक्षणा की खमी खलेगी जो हैमस्ट्रिंग के कारण बाहर हो गए हैं.

13 साल बाद फाइनल में टकराएंगी दोनों टीमें

एशिया कप में फाइनल में 13 साल दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. पिछली बार 2010 में श्रीलंका के दांबुला में टकराई थीं. तब एमएस धौनी की कप्तानी में टीम ने श्रीलंका को 81 रन से हराया था. दोनों सात बार वनडे एशिया कप के खिताब के लिए भिड़े हैं. चार बार भारत और तीन बार श्रीलंकाई टीम चैंपियन बनी है.

विश्व कप से पहले खिताब जीतना अहम शुभमान

भारतीय ओपनर शुभमान गिल ने कहा, हमारे लिए फाइनल जीतना बहुत अहम है क्योंकि हमें जीत की आदत बनानी होगी. सही समय पर फॉर्म में आना और लय हासिल करना महत्वपूर्ण है. जीत की लय जारी रखना अहम है. यहां खिताब जीतने से हमारी लय बनी रहेगी और विश्व कप से पहले हमारा आत्मविश्वास बढ़ा रहेगा.

 

चुनाव में दो सौ से ज्यादा करोड़पति उम्मीदवार, Congress का ये नेता सबसे अमीर| Aam Aadmi Patrika

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में कुल 253 उम्मीदवार करोड़पति हैं. इसमें से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव की संपत्ति सबसे अधिक 447 करोड़ ...रुपये से ज्यादा है.[+] Show More
Back to top button