दुनियाराष्ट्र

India China Border: भारत और चीन में तनातनी खत्म, आज दिवाली पर बटेगी मिठाइयां

LacLacIndia China Border: लगभग पांच साल बाद भारत और चीन के सैनिक एक खास मौके पर साथ मिलकर दिवाली मनाएंगे। पूर्वी लद्दाख की सीमा पर इस बार मिठाईयों का आदान-प्रदान होगा, जो आपसी सौहार्द का प्रतीक है। हाल ही में एक महत्वपूर्ण समझौते के तहत दोनों देशों ने एलएसी (वास्तविक नियंत्रण रेखा) के डेमचोक और देपसांग इलाकों से सैनिकों को वापस बुला लिया है। अब जल्द ही इन इलाकों में गश्त भी शुरू हो जाएगी।

भारत में चीन के राजदूत शू फेइहोंग ने उम्मीद जताई है कि इस समझौते के बाद दोनों देशों के संबंध बेहतर होंगे और असहमति से कोई बाधा नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि असल में यह जरूरी है कि दोनों देश मतभेदों को कैसे संभालते हैं।

India China Border: एलएसी पर चार साल से ज्यादा समय से चल रहे तनाव के बाद यह एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। गलवान घाटी में 2020 की झड़प के बाद से ही भारत और चीन के बीच रिश्ते तनावपूर्ण हो गए थे, लेकिन अब हालात सुधरने की ओर हैं।

भारतीय सेना के सूत्रों के अनुसार, पीछे हटने के बाद सत्यापन का काम जारी है और स्थानीय कमांडरों के बीच गश्त के तरीके तय किए जाएंगे। दिवाली पर मिठाइयों का आदान-प्रदान करना सैन्य और कूटनीतिक स्तर पर बड़ी सफलता मानी जा रही है। हालांकि, मिठाई का आदान-प्रदान कहां किया जाएगा, यह फिलहाल स्पष्ट नहीं है, लेकिन यह कदम दोनों देशों के रिश्तों में मिठास भरने का प्रयास है।

aamaadmi.in
join whatsapp channel
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
सूर्या की कांगुआ का कहर, करेगी छप्परफाड़ कमाई विक्की कौशल परशुराम के किरदार में दिखेंगे चाणक्य नीति से सीखे जीवन का मोल 6 महीने गायब होकर रचो इतिहास