भारत को लगा करारा झटका, सेमीफाइनल में बजरंग पुनिया ने किया निराश

भारत की उम्मीदों को करारा झटका लगा है. बजरंग पुनिया को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा. उन्हें वर्ल्ड चैंपियन रहमान ने 1-8 से हराया. बजरंग अब ब्रॉन्ज मेडल के लिए मैच खेलेंगे. आज भारत के चार पहलवानों को हार का सामना करना पड़ा. बजरंग के साथ-साथ अमन, सोनम और किरन को सेमीफाइनल में हार मिली.

उन्हें वर्ल्ड चैंपियन रहमान ने 1-8 से हराया. बजरंग अब ब्रॉन्ज मेडल के लिए मैच खेलेंगे. आज भारत के चार पहलवानों को हार का सामना करना पड़ा. बजरंग के साथ-साथ अमन, सोनम और किरन को सेमीफाइनल में हार मिली.

रेसलिंग – रोमांचक मैच हारे अमन सेहरावत

अमन सेहरावत को सेमीफाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा. उन्होंने क्वार्टर फाइनल मुकाबले की तरह जापान के हासेगावा तोशिहिरो के खिलाफ भी पिछड़ने के बाद वापसी की लेकिन इस बार मुकाबला 10-12 से हारे. वह भी अब ब्रॉन्ज मेडल के लिए मैट पर उतरेंगे.

रेसलिंग – सोनम मलिक हारीं

भारत की सोनम मलिक को सेमीफाइनल मुकाबले में कोरिया की मुन हयोंगयोंग से हार का सामना करना पड़ा. वह 0-7 से पिछड़ रहे थे जिसके बाद मुन ने उन्हें चित्त कर दिया. सोनम अब ब्रॉन्ज मेडल मैच में उतरेंगी.

रेसलिंग – अमन सेहरावत की कमाल की जीत

अमन सेहरावत ने जापान के तोहिहिरो हासेगावा पर 19-8 से जीत दर्ज की. सेहरावत एक समय पर 3-8 से पिछड़ रहे थे लेकिन इसके बाद उन्होंने वापसी की और 19-8 से मैच अपने नाम किया. अमन ने दूसरे हाफ में 16 अंक हासिल किए.

Related Articles

Back to top button