खेलराष्ट्र

भारत के हाथ आया दूसरा गोल्ड मेडल, बैडमिंटन में नितेश कुमार ने मारी बाजी..

Paralympics 2024: नितेश कुमार ने पैरालंपिक्स 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए बैडमिंटन की मेंस सिंगल्स एसएल3 श्रेणी में गोल्ड मेडल हासिल किया है। उन्होंने ग्रेट ब्रिटेन के डेनियल बैथेल को 21-14, 18-21, 23-21 के स्कोर से मात दी।

नितेश पेरिस पैरालंपिक्स 2024 में गोल्ड मेडल जीतने वाले दूसरे भारतीय एथलीट बन गए हैं। इस जीत के साथ ही भारत ने इन खेलों में कुल नौवां मेडल अपने नाम किया है।

नितेश ने पहली बार पैरालंपिक खेलों में हिस्सा लिया और अपने पहले ही प्रयास में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया। वह पैरालंपिक्स में बैडमिंटन में गोल्ड मेडल जीतने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी हैं। इससे पहले टोक्यो पैरालंपिक्स में प्रमोद भगत और कृष्णा नागर ने गोल्ड जीता था।

भारत ने अब तक पेरिस पैरालंपिक्स में 9 मेडल जीते हैं। नितेश कुमार इस पैरालंपिक्स में बैडमिंटन में मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बने। शूटिंग में अब तक भारत के खाते में 4 मेडल आ चुके हैं: अवनी लेखरा ने गोल्ड, मनीष नरवाल ने सिल्वर, और मोना अगरवाल व रूबीना फ्रांसिस ने ब्रॉन्ज जीता। एथलेटिक्स में भी 4 मेडल आए हैं, जिसमें निषाद कुमार ने हाई जम्प में सिल्वर, योगेश कथुनिया ने डिसकस थ्रो में सिल्वर, और प्रीति पाल ने 100 मीटर और 200 मीटर रेस में ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं।

aamaadmi.in

बैडमिंटन में अभी भी भारत को 2 और मेडल मिलने की उम्मीद है।

मेंस सिंगल्स एसएल4 कैटेगरी में सुहास यतिराज फाइनल में पहुंच चुके हैं, जिससे उनका सिल्वर मेडल पक्का है। इसी श्रेणी में सुकांत कदम ब्रॉन्ज मेडल के लिए मुकाबला करेंगे। पिछली बार बैडमिंटन में भारत ने केवल एक मेडल जीता था, लेकिन इस बार पेरिस पैरालंपिक्स में बैडमिंटन से 5 या उससे अधिक मेडल की संभावना है।

aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
सूरज की रोशनी या फिर सप्लीमेंट,किसमे ज्यादा विटामिन डी सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे दीपिका – रणवीर लालबाग के राजा का क्या है इतिहास ? जाने भेड़ियों को मारने पर कितनी सजा मिलती है?