विश्व कप फाइनल में महाविजय को तैयार भारत

अहमदाबाद . कुल 45 दिन की कड़ी मेहनत, 10 मैच में शानदार 10 जीत और अनेक रिकॉर्ड अपने नाम करने के बाद रोहित शर्मा की टीम इंडिया रविवार को विश्व कप के फाइनल में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पांच बार के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के साथ कांटे का मैच खेलगी. मेजबान टीम इस महा-मुकाबले में महाविजय के लिए तैयार है.

भावनाओं पर काबू रखें इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा चाहते हैं कि उनके साथी वैसा ही खेल दिखाएं जो वे पिछले छह हफ्तों से दिखा रहे हैं और अपनी भावनाओं पर काबू रखें. रोहित ने मैच की पूर्वसंध्या पर शनिवार को कहा, भावनात्मक रूप से यह बड़ा मौका है क्योंकि आपकी जो कड़ी मेहनत और सपने हैं, वो इसी के लिए हैं. इसी दिन का सपना देखा था, कल यह दिन हमारे सामने होगा.

उन्होंने कहा, खिलाड़ियों के लिए सबसे बड़ी चुनौती यही होती है कि आप किस तरह इन सबको अलग रखकर काम पर ध्यान लगाते हो. मेरे साथ कल मैदान पर अन्य 10 खिलाड़ियों का ध्यान इसके बारे में सोचने के बजाय टीम के लिए अपने काम पर लगा होगा, यह मेरी जिंदगी का बड़ा क्षण है. पर रोहित ने स्वीकार किया कि यह कहना जितना आसान है, करना उतना मुश्किल.

शांत बने रहना महत्वपूर्ण उन्होंने कहा, लेकिन इस तरह की परिस्थितियों में शांत बने रहना बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि अगर आप शांत और संयमित हों तो आप अपनी भूमिका अच्छी तरह निभा सकते हैं. आप दबाव भरे हालात में अच्छे फैसले ले सकते हो. बचपन से ही मैं 50 ओवर का विश्व कप देखकर बड़ा हुआ हूं. मेरे लिए यह बड़ा क्षण है. पर मैं जानता हूं कि इस पर ध्यान लगाना होगा कि टीम मुझसे क्या चाहती है.

रोहित तोड़ सकते हैं द्रविड़ का रिकॉर्ड रोहित 36 रन बनाते ही इस स्टेडियम में सर्वाधिक रन बनाने का राहुल द्रविड़ 17 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. रोहित ने यहां छह मैच में 306 रन जबकि द्रविड़ ने पांच मैच में 342 रन बनाए हैं. इनके अलावा विंडीज के क्रिस गेल (316) ही यहां तीन सौ का आंकड़ा छू पाए हैं.

उनके पास पांच गेंदबाज हैं जिन्होंने लगभग हर मैच में 10 ओवर फेंके हैं. स्पिनरों ने बीच के ओवरों में अच्छा प्रदर्शन किया है, कुलदीप और जडेजा, हमेशा की तरह उनका सामना करना कठिन है. उन्होंने हर मैच जीता और बहुत प्रभावशाली रहे.

कपिल की बराबरी से तीन विकेट दूर सिराज

सिराज इस स्टेडियम में दस विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बनने से तीन विकेट दूर हैं. वह चार मैच में 4.20 की इकोनॉमी से सात विकेट ले चुके हैं. कपिल देव ने छह मैच में 3.04 की इकोनॉमी से सर्वाधिक दस विकेट झटके हैं.

अनुबंध का अंतिम दिन दिलचस्प बात है कि भारतीय कोच के रूप में उनके दो साल के अनुबंध का अंतिम दिन भी रविवार ही है. उनका अनुबंध संयुक्त अरब अमीरात में टीम के 2021 टी-20 विश्व कप में ग्रुप लीग में ही बाहर होने के बाद शुरू हुआ था. अगर भारत जीत जाता है तो उन्हें इस पद पर बरकरार रखने के लिए शोर होगा पर जो भी द्रविड़ को जानता है, वो कहेगा कि वह इस खिताबी जीत पर बहुत गौरवान्वित होंगे.

भारतीय टीम में उनके एक पूर्व साथी ने कहा, जैमी (राहुल का निकनेम) ऐसा है जो बहुत स्वाभिमानी है. उन्होंने 2007 विश्व कप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद कप्तानी नहीं छोड़ी थी. उन्होंने कुछ महीनों बाद इंग्लैंड में सीरीज जीती थी और वनडे सीरीज भी अच्छी रही थी. इंग्लैंड में टेस्ट जीत के बाद ही वह पद से हटे. यहां भी अगर भारत जीतता है तो बीसीसीआई उन्हें नया अनुबंध पेश कर सकता है.

अकरम और मलिंगा को पीछे छोड़ देंगे मोहम्मद शमी

शमी अगर फाइनल में तीन और विकेट चटका लेते हैं तो वह विश्व कप के इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज बन जाएंगे. ऐसा करते ही वह पाक के दिग्गज वसीम अकरम (55 विकेट) और श्रीलंका के लसिथ मलिंगा (56 विकेट) का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. शमी अब तक 17 मैच में 54 विकेट ले चुके हैं.

बस दो रन बनाते ही पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज पोंटिंग से आगे निकल जाएंगे विराट कोहली दो और रन बनाते ही कोहली विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे. वह ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग (1743 रन, 46 मैच) को पीछे छोड़ देंगे. कोहली 36 मैच में 60.03 की औसत से 1741 रन बना चुके हैं. ऐसा करने पर कोहली से आगे सिर्फ सचिन (2278 रन, 45 मैच) ही रह जाएंगे.

03 मैच दोनों टीमों ने अब तक आपस में यहां खेले हैं जिनमें से भारत ने दो मुकाबले जीते जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एकमात्र जीत 1984 में दर्ज की थी 286 रन उच्चतम स्कोर रहा जो ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ बनाया जबकि 191 न्यूनतम जो पाक ने भारत के विरुद्ध बनाया

चुनाव में दो सौ से ज्यादा करोड़पति उम्मीदवार, Congress का ये नेता सबसे अमीर| Aam Aadmi Patrika

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में कुल 253 उम्मीदवार करोड़पति हैं. इसमें से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उप मुख्यमंत्री टीएस सिंह देव की संपत्ति सबसे अधिक 447 करोड़ ...रुपये से ज्यादा है.[+] Show More
Back to top button