खेलबड़ी खबरें

India vs England T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचा भारत

India vs England T20 World Cup 2024 Highlights: कप्तान रोहित शर्मा (57) और सूर्यकुमार यादव (47) की शानदार बल्लेबाजी के बाद अक्षर पटेल और कुलदीप यादव के 3-3 विकेटों की बदौलत भारत ने मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड को 68 रन से रौंदकर आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में प्रवेश कर लिया.

aamaadmi.in

फाइनल में अब भारत का सामना शनिवार, 29 जून को साउथ अफ्रीका से होगा. गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में हुए दूसरे सेमीफाइनल में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट पर 171 रन का स्कोर बनाया और फिर इंग्लैंड को 16.4 ओवर में 103 रन पर ढेर कर दिया.

इस जीत के साथ ही भारत ने 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड से मिली 10 विकेटों की करारी हार का बदला भी चुकता कर लिया है. भारतीय टीम 2007 और 2014 के बाद तीसरी बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है.

aamaadmi.in

2007 की चैंपियन भारतीय टीम के पास टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को रौंदकर दूसरी बार चैंपियन बनने का मौका है. बल्लेबाजी में 10 रन बनाने के अलावा गेंदबाजी में 3 विकेट लेने वाले ऑलराउंडर अक्षर पटेल को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला.

भारत से मिले 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड को कप्तान जोस बटलर (23) और फिल सॉल्ट (5) ने पहले विकेट के लिए तीन ओवर में 26 रन जोड़ दिए. लेकिन अक्षर पटेल ने चौथे ओवर में ही मोर्चा संभाल लिया और आते ही पहली ही गेंद पर खतरनाक होते जा रहे बटलर को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कर दिया.

बटलर 15 गेंदों पर चार चौके लगाकर आउट हुए. उनके आउट होने के बाद जसप्रीत बुमराह ने अगले ही ओवर में साल्ट को बोल्ड कर दिया.

aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
उल्लू दिन में अंधे हो जाते हैं? अदिति राव और एक्टर सिद्धार्थ ने रचाई शादी पीपल पेड़ की परिक्रमा करने से क्या होता है ? पपीता खाने के क्या है फायदे?