India’s Day 11 Schedule at 2024 Olympics: पेरिस ओलंपिक खेलों 2024 के 10 दिन गुजर जाने के बाद बाद भी भारत को अब तक केवल तीन ही मेडल मिले हैं और तीनों मेडल शूटिंग में ही आए हैं. लेकिन अब 11वें दिन यानी के मंगलवार, छह अगस्त को भारतीय पुरुष हॉकी टीम फाइनल में पहुंचकर अपना मेडल पक्का कर सकती है. मंगलवार को सेमीफाइनल में भारत का सामना जर्मनी से होगा.
हॉकी के अलावा भाला फेंक स्पर्धा में नीरज चोपड़ा और किशोर जेना अपने अभियान की शुरुआत करेंगे. इसके अलावा कुश्ती में विनेश फोगाट मैट पर अपनी ताल ठोकेंगी जबकि भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम भी एक्शन में नजर आएंगे. पेरिस ओलंपिक 2024 के 11वें दिन भारत का फुल शेड्यूल इस प्रकार है-
5वीं बार पेरिस ओलंपिक में पदक से चूका भारत, इन खिलाड़ियों को मिली दिल तोड़ने वाली हार
टेबल टेनिस:
पुरुष टीम (प्री क्वार्टर फाइनल): भारत (हरमीत देसाई, शरत कमल और मानव ठक्कर) बनाम चीन – दोपहर 1.30 बजे
एथलेटिक्स:
पुरुष भाला फेंक (क्वालीफिकेशन): किशोर जेना – दोपहर 1.50 बजे
पुरुष भाला फेंक (क्वालीफिकेशन): नीरज चोपड़ा – दोपहर 3.20 बजे