दुनियाBollywoodट्रेंडिंग न्यूज़मनोरंजन

Oscar Awards 2023 में लहराया भारत का परचम, नाटू-नाटू और द एलिफेंट व्हीस्परर्स को मिला ऑस्कर

ग्लोबल फिल्म इंडस्ट्री का सबसे बड़ा पुरस्कार 95वें अकादमी अवॉर्ड्स यानी ऑस्कर अवॉर्ड्स 2023 लॉस एजेंलिस के डॉल्बी थिएटर में चल रहा है. भारत के लिए इस साल ऑस्कर अवॉर्ड्स से दो बड़ी खुशखबरी सामने आई है. एस.एस.राजामौली की फिल्म RRR का गाना नाटू-नाटू बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग का अवॉर्ड मिल गया है. वहीं, भारत की डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ ने सर्वश्रेष्ठ डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म के लिए ऑस्कर पुरस्कार जीता है.

एम.एम.कीरावनी और चंद्रबोस ने लिया अवॉर्ड

नाटू-नाटू के म्यूजिक कंपोजर एम.एम. कीरावनी और गीतकार चंद्रबोस ने ऑस्कर अवॉर्ड लिया. नाटू-नाटू गाने को बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग का ऑस्कर देने की घोषणा हुई हॉलीवुड पॉप क्वीन लेडी गागा भी खुशी से झूम उठी और खड़े होकर ताली बजाने लगी. वहीं, द एलिफेंट व्हिस्पर्स की प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा ने भी ऑस्कर जीतने के बाद सोशल मीडिया पर खुशी जाहिर की. इंस्टाग्राम पर ऑस्कर ट्रॉफी के साथ फोटो शेयर कर गुनीत ने लिखा, ‘आज ऐतिहासिक रात है. ये किसी इंडियन प्रोडक्शन के लिए अब तक का पहला ऑस्कर है. शुक्रिया मॉम-डैड, गुरुजी शुक्राना. इस कहानी को लाने के लिए कार्तिकी, देखने वाली सभी महिलाओं को…दो महिलाओं ने कर दिखाया. भविष्य दुस्साहसी है और भविष्य यहां है. मैं अभी भी कांप रही हूं.  

ऑस्कर अवॉर्ड्स विनर्स की पूरी लिस्ट (Oscar Awards 2023 Full List)

बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग: नाटू नाटू (RRR, एम.एम. कीरावनी, चंद्रबोस)

बेस्ट शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री: ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’

बेस्ट फिल्म: एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स

बेस्ट डायरेक्टिंग: डेनियल क्वान और डेनियल शिनर्ट (एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस)

बेस्ट प्रॉडक्शन डिजाइन: ऑन क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट

बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले : एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस

बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म:  द बॉय, द मोल, द फॉक्स एंड द हॉर्स

बेस्ट मेकअप एंड हेयरस्टाइल: ‘द व्हेल’

बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म: ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट

बेस्ट फिल्म एडिटिंग: पॉल रॉजर्स (एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस)

बेस्ट साउंड: टॉप गन मैवरिक

बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स : अवतार: द वे ऑफ वॉटर  

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!