इंदौर: मध्यप्रदेश की राजधानी इंदौर शहर के महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज के डीन, डॉ. संजय दीक्षित को कोर्ट की तरफ से अवमानना का नोटिस जारी हुआ है।
एक छात्रा को उसके असल दस्तावेज को नहीं लौटाने के संबंध में यह नोटिस जारी किया गया है। कोर्ट से आदेश मिलने के बाद भी, छात्रा को उसके दस्तावेज नहीं दिए गए थे। छात्रा का कोर्स समाप्त हो गया था जिसके बाद उसने अपने दस्तावेज को वापस मांगे थे, लेकिन कॉलेज की ओर से उसको 30 लाख रुपए जमा करने के लिए कहा गया।
कोर्ट ने इसपर आदेश दिया था कि बिना किसी शुल्क के छात्रा को उसका दस्तावेज लौटाए जाएं। लेकिन इसके बाद भी छात्रा को उसके दस्तावेज नहीं लौटाए गए, इसी को लेकर कोर्ट ने डॉ. दीक्षित को नोटिस जारी किया है। और अब डॉ. संजय दीक्षित को 17 सितंबर से पहले कोर्ट में अपना जवाब दाखिल करना होगा।