दिवाली से पहले महंगाई का झटका, कॉमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम बढ़े…
दिवाली से पहले महंगाई का झटका, कॉमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम बढ़े...

न्यूज डेस्क : त्योहारी सीजन में सरकार ने आम आदमी की जेब को ढीला करने का आखिरकार मन बना ही लिया है। सरकार ने फेस्टिव सीजन में जनता को तगड़ा देते हुए तेल कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं। महीने की शुरुआत में ही कंपनियां रसोई गैस की कीमतें तय करती हैं। इसके साथ ही पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भी बदलाव होता है। ऐसे में नवंबर की शुरुआत में ही ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं। बता दे की कमर्शियल गैस सिलेंडर पर 101.50 रुपए की बढ़ोतरी की गई है. जिसके बाद राजस्थान के जयपुर में एलपीजी का कमर्शियल सिलेंडर 1855 रुपये में मिलेगा. बढ़ी कीमतें आज से लागू हो गई है।
गैरतलब है कि कंपनियों ने पिछले दो महीनों में यह लगातार दूसरी दामों में बढ़ोतरी की है। सरकारी तेल विपणन कंपनियों (ओएमसी) ने बुधवार को देश भर में कई स्थानों पर वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये से अधिक की बढ़ोतरी की जानकारी दी।