दुनियाबड़ी खबरें

Israel Hamas War: हमास ने इजराइल को सौंपे 16 बंधक

इजरायल और हमास सीजफायर के आखिरी दिन बुधवार को हमास ने 16 बंधकों को रिहा किया.

Israel Hamas War Update: सीजफायर के तहत हमास बीते छह दिनों में कई बंधकों को रिहा कर चुका है. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, नागरिकों के समूह में इजरायली और थाई नागरिक शामिल थे.

कतर की मध्यस्थता की वजह से हुए इस सीजफायर के तहत बुधवार को रिहा किए गए बंधकों में नाबालिग और महिलाएं भी शामिल थीं. इसके साथ ही इस समझौते से इतर दो रूसी नागरिकों और थाईलैंड के चार नागरिकों को भी रिहा किया गया है. हमास के लड़ाकों ने सात अक्टूबर को इजरायल पर हमले के दौरान लगभग 240 लोगों को बंधक बना लिया था.

मुक्त कराए गए बंधक उन लगभग 240 लोगों में से थे, जिन्हें हमास के बंदूकधारियों ने 7 अक्टूबर को दक्षिणी इज़राइल में तोड़फोड़ के दौरान पकड़ लिया था, जिसमें इज़राइल का कहना है कि 1,200 लोग मारे गए थे. फिलिस्तीनी क्षेत्र के स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, जवाबी कार्रवाई में गाजा पर इजरायल की बमबारी में 15,000 से अधिक गाजावासी मारे गए हैं.

aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button