इजरायल की सेना ने 80 फलस्तीनी गिरफ्तार किए

यरुशलम . इजरायल की सेना ने गुरुवार तड़के वेस्ट बैंक में घुसकर बड़े पैमाने पर छापेमारी की है. 80 से अधिक फलस्तीनियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से 63 हमास से जुड़े थे. सुरक्षा बलों ने एक आतंकी के घर को भी ध्वस्त कर दिया, जिसने इस साल की शुरुआत में एक इजरायली सैनिक की हत्या कर दी थी.
शरणार्थी शिविर में सेना की कार्रवाई में मरे 8 फलस्तीनी फलस्तीनी रेड क्रिसेंट ने गुरुवार को कहा कि इजरायली सेना के साथ वेस्ट बैंक के शहर तुलकर्म में नूर शम्स शरणार्थी शिविर में इजरायली बलों के साथ संघर्ष में 8 फलस्तीनी मारे गए. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार इजरायली सेना शिविर में घुस गई जिसके बाद झड़प शुरू हुई. खबर लिखे जाने तक इजरायली सेना और कई बंदूकधारियों के बीच झड़पें चल रहीं थी. वहीं, फलस्तीनी समाचार एजेंसी ने कहा कि गुरुवार तड़के वेस्ट बैंक में अलग-अलग घटनाओं में इजरायली बलों ने तीन फलस्तीनियों की हत्या कर दी.
अभी भी इजरायल के अंदर हो सकते हैं हमास के आतंकी इजरायली सेना ने अंदेशा जताया है कि हमास के आतंकी अभी इजरायल के अंदर हो सकते हैं. इजरायली रक्षा बलों के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने गुरुवार को ये जानकारी दी.
हिजबुल्लाह ने मिसाइल दागी, जवाबी कार्रवाई
हिजबुल्लाह ने गुरुवार को भी इजरायल की ओर मिसाइल दागे. इजरायल रक्षा बलों के अनुसार सीमा के करीब किबुत्ज मनारा गांव पर दक्षिणी लेबनान से दो एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइलें दागी गईं, इसमें कोई हताहत नहीं हुआ. वहीं इजरायली सेना ने भी लेबनान की सीमा पर हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हवाई हमले किए है.
तुर्की में इजरायली राजदूत ने देश छोड़ा
अंकारा में इजरायल के राजदूत इरिट लिलियन ने अन्य इजरायली राजनयिकों के साथ तुर्की छोड़ दिया है. सप्ताह की शुरुआत में इजरायल की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद ने इस डर का हवाला देते हुए तुर्की की यात्रा के खिलाफ चेतावनी जारी की थी कि गाजा में संघर्ष से नाराज लोगों द्वारा इजरायलियों को निशाना बनाया जाएगा.