दुनियाराष्ट्र

अमेरिका में जेडी वेंस उपराष्ट्रपति की कुर्सी संभालेंगे, जानें उनके बारे में

अमेरिका में आम चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। रिपब्लिकन पार्टी ने करीब चार साल बाद सत्ता में वापसी की है। डोनाल्ड ट्रंप ने अपने प्रतिद्वंद्वी और डेमोक्रटिक पार्टी की कमला हैरिस को हरा दिया है। ट्रंप अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति होंगे। वहीं उनके रनिंग मेट जेडी वेंस उपराष्ट्रपति की कुर्सी संभालेंगे। मनोनीत उपराष्ट्रपति वेंस का भारत से भी खास नाता है। जेडी वेंस की पत्नी उषा चिलुकुरी वेंस भारतीय मूल की हैं।

जेडी वेंस कौन हैं?
अमेरिकी आम चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति जबकि जेडी वेंस उपराष्ट्रपति पद का चुनाव जीता है। जेडी वेंस अमेरिकी राज्य ओहियो के एक सीनेटर हैं। सीनेटर अमेरिकी संसद कांग्रेस के उच्च सदन के सदस्य होते हैं। वेंस को 2022 में अमेरिकी सीनेट के लिए चुना गया था और 3 जनवरी 2023 को पद की शपथ दिलाई गई।

वेंस का उतार-चढ़ाव भरा बचपन
जेडी का जन्म अगस्त 1984 में ओहियो राज्य के मिडलटाउन शहर में हुआ था। सीनेटर वेंस की मां बेवर्ली वेब ऐकिंस ने पांच शादियां की थीं और जेडी ऐकिंस के दूसरे पति से बेटे हैं। पीपल पत्रिका के अनुसार, बेवर्ली वेब ऐकिंस ने पहली बार 1979 में उनकी बहन लिंडसे को जन्म दिया जब ऐकिंस सिर्फ 19 साल की थीं। ऐकिंस ने 1983 में डोनाल्ड वोमेन से दूसरी शादी की। ऐकिंस और डोनाल्ड बोमन ने 2 अगस्त 1984 को जेडी को जन्म दिया। दोनों बच्चों की परवरिश मिडलटाउन, ओहियो में हुई। मिडलटाउन कभी एक समृद्ध अमेरिकी विनिर्माण शहर था जहां ओहियो के लोग एक बेहतर जीवन जी सकते थे। समय के साथ उनमें से कई अच्छी नौकरियां गायब हो गईं और जेडी के परिवार को कई अन्य लोगों के साथ इसका असर झेलना पड़ा। घर और स्कूल में अशांति आम बात थी।

aamaadmi.in
join whatsapp channel
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
एडवांस बुकिंग में Pushpa 2 का जलवा बिन बुलाए शादी में खाने पहुंचे छात्र, हुआ बवाल नामी कॉलेज की मजार पर छात्रों ने पढ़ी हनुमान चालीसा शादी में वर वधु का गुण मिलान क्यों किया जाता है?