रायपुर. छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की धूम पूरे प्रदेशभर में मची हुई है. इसी बीच दो दिन पहले घरघोड़ा थाना क्षेत्र के भालूमार से दुखद खबर सामने आई थी, जहां कबड्डी खेल में पटकनी के दौरान एक युवक घायल हो गया. घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घरघोड़ा ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तुरंत रायगढ़ रेफर कर दिया. रायगढ़ ले जाने के दौरान रास्ते में ही युवक की मौत हो गई. रायगढ़ पहुंचने के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
लेकिन अब एक और दुखद खबर सामने आई है. कोंडागांव में छत्तीसगढ़ ओलंपिक में कबड्डी खेलने के दौरान महिला की मौत की खबर है. कोंडागांव के माझी बोर्ड में छत्तीसगढ़ ओलंपिक का आयोजन चल रहा था. यहां शनिवार को कब्बडी खेलने के दौरान शांति मंडावी नाम की महिला बेहोश हुई थी. परिजनों ने कोंडागांव अस्पताल ले जाया गया उसके बाद रातों रात रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन अब डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है.