Kalki 2898 AD Box Office Collection Day 1: कल्कि 2898 एडी को एडवांस बुकिंग में काफी शानदार रिस्पॉन्स देखने को मिला. अमिताभ बच्चन और प्रभास की इस फिल्म की एडवांस बुकिंग पूरी दुनिया में बेहदरीन हुई है. ऐसे में कल्कि 2898 एडी ने लंबे समय से चल रहे बॉक्स ऑफिस के सूखे को खत्म कर डाला है और पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है.
सैकनिल्क के ताजा आंकड़ों के अनुसार प्रभास और अमिताभ बच्चन की फिल्म कल्कि 2898 ने पहले दिन 52. 73 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. हालांकि यह अभी फिल्म के अनुमानित आंकड़े हैं. कल्कि 2898 के आंकड़ों में बदलाव देखने को मिल सकता है.
तेलंगाना, तमिलनाडु और कर्नाटक में कल्कि 2898 एडी की एडवांस बुकिंग में उछाल के कारण टिकिंग बुकिंग साइट क्रैश हो गईं. सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने सभी भाषाओं में पूरे इंडिया में 20 लाख से ज़्यादा एडवांस टिकट बेचे गए हैं.
वहीं गौरतलब है कि कल्कि 2898 एडी कई ब्लॉकबस्टर फिल्म का कॉकटेल है, जो फिल्म के हर सीन में देखने को मिलता है. प्रभास की यह फिल्म बॉलीवुड फिल्म एवेंजर्स, अवतार, मैट्रिक्स, मैड मैक्स, ट्रांसफॉर्मर, स्टार वॉर्स और बॉलीवुड फिल्म पद्मावत की कॉपी लगती है. कल्कि 2898 एडी में इन सभी फिल्मों के सीन्स को जोड़ा गया है. कल्कि 2898 एडी में एक्शन है, जोरदार वीएफएक्स हैं, पौराणिक पात्र हैं, पौराणिक घटनाएं हैं, लेकिन इसके साथ ही कमजोर कहानी है. मिसफिट प्रभास हैं. अगर आप प्रभास के फैन्स हैं तो आपको गुस्सा आ सकता है, अगर अमिताभ बच्चन के फैन हैं तो जमकर तालियां बजाएंगे.