
नई दिल्ली. मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर फिर निशाना साधा है. उन्होंने मंगलवार को अपने बयान में कहा कि देश के मौजूदा हालात को लेकर वह चिंतित हैं, होली पर पूरे देश के लिए प्रार्थना करूंगा.
उन्होंने कहा कि जिस देश के प्रधानमंत्री शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करने वालों को जेल में डाल रही है और देश लूटने वालों को गले लगा रही है. यह स्थिति चिंताजनक है. डिजिटल पत्रकारवार्ता के जरिए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जब दिल्ली के सरकारी स्कूलों की हालत बेहद खराब थी. सरकारी स्कूल में लोग मजबूरी ही बच्चों को पढ़ने के लिए भेजते थे. उस दौर में मनीष सिसोदिया ने दिल्ली में सरकारी स्कूलों की कायापलट की. सरकारी स्कूलों में निजी स्कूलों जैसी सुविधाएं मिलने लगीं. इसी तरह सत्येंद्र जैन ने दिल्ली में सरकारी अस्पतालों की दशा बदल दी. गली-गली में मोहल्ला क्लीनिक बनाकर मुफ्त इलाज घर-घर पहुंचाया. उन्होंने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम कर देश को नई उम्मीद दिखाने वालों को केंद्र ने जेल में डाल दिया. उसके उलट जिस शख्स ने देश को लूट लिया, उसे गले लगाया जा रहा है.
केजरीवाल ने कहा कि लेकिन मैं मनीष सिसोदिया व सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी से चिंतित नहीं हूं. देश का प्रधानमंत्री अगर देश लूटने वालों के साथ होगा तो उस देश में आम लोगों की सुनवाई करने वाला कोई नहीं बचता है. केजरीवाल ने कहा कि मैंने तय किया है कि होली पर पूरे दिन देश के लिए ध्यान और प्रार्थना करूंगा.