सेना को सियासत से दूर रखे सरकार खड़गे

नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर ब्यूरोक्रेसी और सैनिकों के राजनीतिकरण पर आपत्ति जताई है. उन्होंने लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए सरकारी कर्मचारियों और सैनिकों के राजनीतिकरण वाले आदेशों को फौरन वापस लेने की मांग की है.
सत्तारूढ़ भाजपा पर ब्यूरोक्रेसी और सैनिकों को राजनीतिक कार्यकर्ता और मार्केटिंग एजेंट में बदलने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि सभी अभिकरण, संस्थान सहित पूरा प्रशासन आधिकारिक तौर पर प्रचारक बन गया है. दो पेज के पत्र में खड़गे ने कहा कि भारत सरकार के संयुक्त सचिव, निदेशक जैसे उच्च रैंक के अधिकारियों को सरकार की नौ वर्ष की उपलब्धियों को बताने के लिए देश के सभी 765 जिलों में रथ प्रभारियों के रूप में तैनात करना चिंता का विषय है. यह नियमों का उल्लंघन है.