‘खतरों के खिलाड़ी 12’ के फिनाले की शूटिंग रविवार की रात को मुंबई में हुई. दोपहर से ही सभी कंटेस्टेंट के फिल्म सिटी में पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था. फिनाले का ये एपिसोड अगले हफ्ते टीवी पर टेलीकास्ट होगा. इस एपिसोड में स्टंट के साथ-साथ कंटेस्टेंट की डांस परफॉर्मेंस भी दिखाई जाएगी. फिनाले में रोहित शेट्टी की आने वाली फिल्म ‘सर्कस’ के कलाकार रणवीर सिंह और वरुण शर्मा भी नजर आएंगे. इस बीच अब विनर के नाम की चर्चाएं जोरों पर हैं और सभी जानना चाह रहे हैं कि आखिर सीजन 12 का विजेता कौन बना है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में तुषार कालिया को शूटिंग लोकेशन से बाहर निकलते हुए और अपनी वैन की ओर जाते हुए देखा जा रहा है. इसी के साथ एक आदमी को उनके बगल में एक बड़ी कार की चाबी का कटआउट पकड़े हुए देखा जा सकता है. इसी के आधार पर कयास लगाए जा रहे हैं कि तुषार कालिया की जीत हुई है. जैसा कि हम जानते हैं खतरों के खिलाड़ी 12 के विनर को पुरस्कार राशि के अलावा गिफ्ट में एक कार भी दी जाती है.
ये हैं फाइनलिस्ट
अभी टीवी पर प्रसारित एपिसोड में दिखाया गया है कि 4 कंटेस्टेंट फाइनलिस्ट बने हैं. तुषार कालिया पहले ही टिकट टू फिनाले के जरिए फाइनलिस्ट बन गए थे. उनके अलावा रुबीना दिलैक, जन्नत जुबैर और फैजल शेख टॉप 4 में पहुंचने में कामयाब रहे.