खेलराष्ट्र

खत्म हुआ कोहली का इंतजार, 1020 दिन के इंतजार और 60 पारी के बाद बल्ले से जड़ा शतक

खेल डेस्क। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने आखिरकार शतक जड़ दिया है. एशिया कप-2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में उन्होंने 61 गेंदों में 122 रनों की नाबाद पारी खेली. कोहली के बल्ले से शतक 1020 दिनों के बाद निकला है. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आखिरी शतक 22 नवंबर, 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में बनाया था. वहीं, पिछली 60 पारियों में कोहली का ये पहला शतक है.

विराट कोहली के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का ये 71वां शतक है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर रिकी पोन्टिंग की बराबरी कर ली है. सबसे ज्यादा शतक के मामले में कोहली से आगे अब सिर्फ मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर हैं. सचिन के नाम 100 शतक दर्ज हैं.

अफगानिस्तान के खिलाफ मैच कोहली ने स्टैंड-इन कप्तान केएल राहुल के साथ पारी की शुरुआत की. रोहित शर्मा को इस मैच में आराम दिया गया है. यह पहली बार था जब कोहली मार्च 2021 के बाद से टी20आई में सलामी बल्लेबाज के रूप में आए. उन्होंने राहुल के साथ 119 रनों की साझेदारी की, जिन्होंने 40 गेंदों में 62 रन बनाया.

कोहली ने अपनी पारी में आक्रामक शुरुआत करते हुए 32 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने खेल के 19वें ओवर में फरीद अहमद की गेंद पर छक्का जड़कर अपना शतक पूरा किया. उन्होंने शतक लगाने के बाद हेलमेट उतारा और अपनी चेन को चूमा. उन्होंने फजलहक फारूकी को दो छक्के और एक चौका लगाकर भारत को 200 के पार पहुंचाया. कोहली 61 गेंदों पर 122 रन बनाकर नाबाद रहे, उन्होंने अपनी शतकीय पारी में 12 चौके और छह छक्के लगाए.

aamaadmi.in

कोहली ने मनचाही दिशा में शॉट्स खेले और चिर परिचित फॉर्म में लौटने के संकेत दिए. कोहली ने अपनी पारी में बेहतरीन स्वीप शॉट भी लगाये खासकर मुजीबुर रहमान को लगाया स्ट्रोक दर्शनीय था. उन्हें आठवें ओवर में डीप में मोहम्मद नबी ने जीवनदान भी दिया.

टी20 शतक लगाने वाले सबसे उम्रदराज भारतीय

विराट कोहली – 33 साल और 307 दिन
सूर्यकुमार यादव – 31 वर्ष 299 दिन
रोहित शर्मा – 31 साल 190 दिन

join whatsapp channel
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
ब्रह्ममुहूर्त में उठने के लाभ कुछ रोचक सामान्य ज्ञान (GK) प्रश्न और उनके उत्तर बच्चा बन रहा गुस्सैल तो करें ये काम भारतीय इतिहास से जुड़े कुछ दिलचस्प प्रश्न और उत्तर