रायपुर. संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय ने आज अपने विधानसभा क्षेत्रांतर्गत नेताजी कन्हैयालाल बाजारी वार्ड क्र.15 के दो स्व सहायता समूहों को अपने शासकीय आवास में आमंत्रित कर सम्मान पूर्वक स्वीकृत ऋण राशि का चेक प्रदान किया. ये महिलायें सामूहिक रूप से वार्डों के आम नागरिकों के हित के लिए निरन्तर कार्यरत् रहती हैं एवं लघु व्यवसाय भी करती हैं. समूह के व्यवसाय को बढ़ावा देने इनके द्वारा विधायक विकास उपाध्याय के समक्ष राशि ऋण की स्वीकृति हेतु निवेदन किया गया था. जिसमें विधायक विकास उपाध्याय ने सखी महिला स्व सहायता समूह को स्वीकृत 3.00 लाख रूपये की राशि का चेक एवं वैष्णवी महिला स्व सहायता समूह को स्वीकृत 2.50 लाख रूपये की राशि का चेक प्रदान किया. दोनों समूहों की महिलाओं ने विधायक जी का आभार व्यक्त किया है. आज के इस महिला सम्मान समारोह में विनोद पाण्डेय (जोन आयुक्त, जोन क्रमांक-07), वार्ड के पार्षद मनीराम साहू एवं दोनों समूहों की काफी संख्या में उपस्थित महिलाओं के साथ-साथ विधायक प्रतिनिधि भी सम्मिलित हुए.
543 1 minute read