बिश्रामपुर. मोबाइल चोरी कर अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन पे के यूपीआई आईडी के माध्यम से करीब छह लाख रुपए आहरित किए जाने का मामला प्रकाश में आया है.
गौरतलब है कि ग्राम पंचायत कमलपुर निवासी 64 वर्षीय रमेश कुमार विश्वास गत दिनों 18 जुलाई की शाम करीब 5 बजे ग्राम पंचायत सिलफिली के साप्ताहिक बाजार में सब्जी खरीदने गया था. यहां पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा पीड़ित रमेश कुमार विश्वास के मोबाइल को चुरा लिया गया. उसके द्वारा काफी पतासाजी की गई लेकिन मोबाइल नहीं मिला. 24 जुलाई की सुबह करीब 8.30 बजे रमेश कुमार सिलफिली में स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम में पैसा निकालने गया. यहां 2000 रुपए आहरित किए जाने उपरांत बैलेंस को देखा तो उसके खाते से रकम गायब थी.
इसके बाद उसने ने एसबीआई बैंक शाखा सूरजपुर जाकर अपने खाता जिसमें फोन पे संचालित है, इसका बैंक स्टेटमेंट निकलवाया तो पता चला कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके मोबाइल को चोरी करने उपरांत उसके माध्यम से 18 से 24 जुलाई के मध्य 8 खातों में करीब 28 ट्रांजेक्शन के माध्यम से खाते से 590700 रुपए आहरित कर लिए गए हैं. पीड़ित ने मामले की शिकायत जयनगर थाने में दर्ज करा दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.