
रांची. रांची पुलिस ने मॉडल से दुष्कर्म कर जबरन धर्मांतरण का दबाव देने के मामले में फरार यश मॉडल के संचालक तनवीर अख्तर खान को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी अररिया से हुई है. पुलिस उसे ट्रांजिट रिमांड पर रांची ला रही है.
पीड़िता ने तनवीर के खिलाफ 30 मई को गोंदा थाने में केस दर्ज कराया था. इसमें पीड़िता ने आरोप लगाया था कि तनवीर ने दुष्कर्म किया. इसके बाद धर्म बदलने का दबाव बनाया. इनकार पर उसे प्रताड़ित करने लगा. मुंबई जाकर पीड़िता को धमकी दी कि जब तक वह धर्म बदल शादी नहीं करती, तब तक वह उसे प्रताड़ित करेगा. इसके बाद पीड़िता ने वर्सोवा थाने में शिकायत दर्ज करायी. जीरो एफआईआर कर आवेदन को गोंदा थाने में भेज दिया गया.