दुनियाबड़ी खबरेंराष्ट्र

मोदी विश्व में X पर सर्वाधिक फॉलो किए जाने वाले नेता बने

सोशल मीडिया साइट ‘X’ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फॉलोअर्स की संख्या दस करोड़ पहुंच गई है. वे एक्स पर सर्वाधिक फॉलो किए जाने वाले विश्व नेता बन हैं.

प्रधानमंत्री कार्यालय से जुड़े सूत्रों के अनुसार, पिछले तीन सालों के दौरान एक्स पर प्रधानमंत्री को फॉलो करने वालों की संख्या में तीन करोड़ से भी अधिक की बढ़ोत्तरी देखी गई. रविवार को यह संख्या 10 करोड़ के आंकड़े को पार कर गई.

यदि देश के अन्य प्रमुख नेताओं की एक्स पर फॉलोअर्स की संख्या को देखें तो प्रधानमंत्री की तुलना में वे बहुत पीछे हैं. विपक्ष के 11 प्रमुख नेताओं के कुल फॉलोअर्स मिलाकर 9.5 करोड़ होते हैं जबकि प्रधानमंत्री के अकेले 10 करोड़ हो चुके हैं. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के 2.64 करोड़, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के 2.75 करोड़, अखिलेश यादव के 1.99 करोड़, ममता बनर्जी के 74 लाख, लालू यादव 63 लाख, तेजस्वी यादव 52 लाख तथा शरद पवार के 29 लाख फॉलोअर्स हैं.

इसी प्रकार यदि विश्व नेताओं के फॉलोअर्स को देखें तो अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के 3.81 करोड़ फॉलोअर्स हैं. दुबई के शासक शेख मोहम्मद के 1.12 करोड़ तथा पोप फ्रांसिस के 1.85 करोड़ फॉलोअर्स हैं.

aamaadmi.in

महत्वपूर्ण बात यह है कि एक्स पर मोदी की लोकप्रियता को देखते हुए विश्व के नेता सोशल मीडिया पर उनके साथ जुड़ने के लिए हमेशा उत्सुक रहते हैं, क्योंकि इससे उनके फॉलोअर्स तो बढ़ते ही है, उनकी पोस्ट रिट्विट भी ज्यादा होती हैं. उस पर ज्यादा प्रतिक्रियाएं आती है. हाल में इटली और आस्ट्रिया में भी ऐसा देखा गया.

विश्व के कुछ प्रमुख खिलाड़ियों की फॉलोअर्स की संख्या देखें तो प्रधानमंत्री मोदी विराट कोहली 6.41 करोड़, ब्राजील के फुटबालर नेमार जूनियर 6.36 करोड़, अमेरिकी बास्केट बाल खिलाड़ी लेब्रोन जेम्स 5.29 करोड़, टेलर स्विफ्ट 9.53 करोड़, लेडी गागा 8.31 करोड़ तथा किम कार्दशियन 7.52 करोड़ से भी आगे हैं.

नाम पद फॉलोवर्स

जो बाइडन राष्ट्रपति-अमेरिकी 38.1

रेसेप तैयप एर्दोआन राष्ट्रपति-तुर्किये 21.5

एचएच शेख मुहम्मद राष्ट्रपति-यूएई 11.2

एंड्रेस मैनुअल राष्ट्रपति-मेक्सिको 10.9

जस्टिन ट्रूडो प्रधानमंत्री-कनाडा 6.5

जॉर्जिया मेलोनी प्रधानमंत्री-इटली 2.4

अमित शाह ने शुभकामनाएं दीं

गृह मंत्री अमित शाह ने इस उपलब्धि पर प्रधानमंत्री को शुभकामनाएं दीं. शाह ने एक्स पर कहा कि मोदी एक ऐसे नेता हैं जिनकी दुनिया प्रशंसा करती है. यह उपलब्धि न केवल भारत में उनकी लोकप्रियता का प्रमाण है, बल्कि वैश्विक मंच पर उनकी महान राजनेता की छवि का भी प्रमाण है.

 

 

aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
गीता में श्री कृष्ण के ये उपदेश कम कर देंगे उदासी एक दिन में कितने कप चाय बेच लेता हैं डॉली चायवाला? अंगूठे से क्यों दिया जाता है पितरों को तर्पण? पितृ पक्ष में की ये गलती, तो होगा भारी नुकसान