शहीदों के सम्मान में मेरी माटी मेरा देश अभियान चलेगा प्रधानमंत्री मोदी

नई दिल्ली . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि देश के शहीदों के सम्मान में स्वतंत्रता दिवस से पहले ‘मेरी माटी, मेरा देश’ अभियान शुरू किया जाएगा.
मन की बात की 103वीं कड़ी में विचार साझा करते हुए मोदी ने कहा, देश के लिए प्राणों की आहुति देने वालों की याद में पूरे भारत में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इस अभियान के तहत देशभर में अमृत कलश यात्रा आयोजित की जाएगी. मोदी ने कहा, देश के कोने-कोने से 7,500 कलश में मिट्टी लेकर यह अमृत कलश यात्रा दिल्ली पहुंचेगी. देशभर से आई माटी से अमृत वाटिका का निर्माण किया जाएगा. मोदी ने देशवासियों से देश की पवित्र मिट्टी हाथ में लेकर शपथ लेते हुए अपनी सेल्फी yuva.gov.in पर अपलोड करने की अपील की.
फुटबॉल में नाम रोशन कर रहा बिचारपुर मोदी ने मध्य प्रदेश के गांव बिचारपुर का उदाहरण दिया, जहां की पहचान फुटबॉल खिलाड़ियों से है. यहां के 40 खिलाड़ी राष्ट्रीय, राज्य स्तर पर पहचान बना चुके हैं. उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की कि शहडोल और आसपास के इलाकों में 1200 से अधिक फुटबॉल क्लब सक्रिय हैं.
बिना महरम हज यात्रा करना बड़ा बदलाव
प्रधानमंत्री मोदी ने मुस्लिम महिलाओं के बिना महरम (पुरुष साथी) हज यात्रा करने को बड़ा बदलाव करार दिया. मोदी ने इसका श्रेय हज नीति में परिवर्तन को दिया. उन्होंने बताया कि इस बार उन्हें हज यात्रा से लौटी महिलाओं के कई पत्र भी मिले हैं, जो मन को बहुत संतोष देते हैं. उन्होंने कहा, बिना महरम हज यात्रा करने वाली महिलाओं की संख्या 4,000 से ज्यादा है. यह एक बड़ा बदलाव है.