मुंबई/नई दिल्ली. महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामलों के घटते-बढ़ते क्रम में पिछले 24 घंटों में 2760 नये मामले सामने आये तथा पांच और मरीजों की मौत हो गयी.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक नये मामलों के साथ कुल संक्रमितों का आंकड़ा 80,01,436 हो गया है जबकि इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,47,976 हो गयी है. इसी अवधि में 2934 मरीज स्वस्थ हुए हैं और इसके साथ ही कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या 78,31,851 हो गयी है.
राज्य में अभी 18,672 सक्रिय मामले हैं और इसके मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. वहीं दिल्ली में शनिवार को पिछले 24 घंटों में नए कोविड मामलों में मामूली वृद्धि दर्ज की गई. यहां कोरोना के 544 मामले दर्ज किए गए, जबकि दो लोगों की मौत हुई. वहीं बीते दिन 531 मामले दर्ज किए गए थे. इस बीच, कोविड पॉजिटिविटी दर मामूली रूप से बढ़कर 3.37 प्रतिशत हो गई है, जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 2,264 है, जिनमें से 1,595 का इलाज घरेलू आइसोलेशन में किया जा रहा है.
पिछले 24 घंटों में 607 मरीजों के ठीक होने के साथ, ठीक होने वालों की कुल संख्या 19,11,756 हो गई है. नए कोविड मामलों के साथ, शहर में कुल सक्रिय मामले 19,40,302 हो गए हैं, जबकि मरने वालों की संख्या 26,282 हो गई है.
कोविड कंटेनमेंट जोन की संख्या 316 है. स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, अब तक टीकाकरण किए गए कुल लाभार्थियों की संख्या 3,52,00,103 है.