रायपुर. इसी थीम के साथ मैं निकल पड़ी हूं मेरे एक ऐसे विषय की चिंता में
वैसे तो ये पूरे देश में चिंता का विषय है हर कोई अपने तरीके से कुछ न कुछ कर रहे है।
पर मेरा लिए ये एक विषय ही नही बल्कि मेरा पैशन आप इसे कह सकते है बेटी सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत आज हम सरस्वती शिशु मंदिर भवानी नगर कोटा पहुंचे यहां पहली से आठवीं तक की कक्षाएं लगती है. इन बच्चों को आज कुछ नया देखने को मिला कुछ बच्चो ने सामने से आकर हमारी इस मुहिम की तारीफ भी की और कहा कि यह अभियान आज की जरूरत है, ये अभियान हर्षा साहू संचालित कर रही है. उन्हें कराते क्वीन के नाम से भी जाना जाता है.
547 Less than a minute