खेलराष्ट्र

Neeraj Chopra Silver Medal: भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने जीता सिल्वर मेडल, PM मोदी हुए खुशी से गदगद…

Neeraj Chopra Silver Medal: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस ओलंपिक की भालाफेंक स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीतकर भारत की मान

Neeraj Chopra Silver Medal: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पेरिस ओलंपिक की भालाफेंक स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीतकर भारत की मान बढ़ाने वाले नीरज चोपड़ा को बधाई दी है.इसी ऐतिहासिक जीत के साथ नीरज लगातार दो ओलंपिक पदक जीतने वाले पहले भारतीय ट्रैक एंड फील्ड खिलाड़ी बन चुके हैं.

साल 2020 के टोक्यो ओलंपिक में नीरज ने भालाफेंक स्पर्धा में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. इस साल अब पाकिस्तान के अरशद नदीम 92.97 मीटर भाला फेंकते हुए ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने में सफल रहे .

नीरज के पांच प्रयास हो गए थे फाउल (Neeraj Chopra Silver Medal)

छह में से पांच प्रयास नीरज चोपड़ा के फाउल रहे थे.इसमें से सिर्फ दूसरा और एकमात्र थ्रो ही वैलिड रहा, जिसमें उन्होंने 89.45 मीटर की दूरी पर भाले को फेंका. यही उनके इस सेशन का सबसे बेहतरीन थ्रो रहा. गौर करने वाली बात यहां ये है कि नीरज चोपड़ा ने 87.58 मीटर के थ्रो के साथ टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता था. उस हिसाब से यदि देखें तो उन्होंने भाला तो काफी दूर भेजा, लेकिन इस बार प्रतिद्वंद्वी ने शानदार खेल दिखाया और यही वजह थी नीरज को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा.

नीरज चोपड़ा की जीत से PM मोदी हुए गदगद

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “नीरज चोपड़ा उत्कृष्टता का साकार रूप हैं. बार-बार उन्होंने अपनी श्रेष्ठता की बानगी दी है. भारत बेहद ही खुश है कि वह एक बार फिर से ओलंपिक पदक के साथ लौट रहे हैं.” उन्होंने आगे कहा, “सिल्वर जीतने पर उन्हें बधाई. वह आने वाले असंख्य एथलीटों को अपने सपने पूरे करने और देश को गौरवान्वित करने के लिए प्रेरित करते रहेंगे.” पीएम मोदी ने अपने इस पोस्ट के साथ नीरज की तस्वीर भी शेयर की है.

aamaadmi.in

aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
सूरज की रोशनी या फिर सप्लीमेंट,किसमे ज्यादा विटामिन डी सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे दीपिका – रणवीर लालबाग के राजा का क्या है इतिहास ? जाने भेड़ियों को मारने पर कितनी सजा मिलती है?