राष्ट्र

एनआईए की छापेमारी, लॉरेंस बिश्नोई और बंबीहा ग्रुप के सदस्यों समेत कई गैंगस्टर निशाने पर

नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने उत्तर भारत में करीब 50 लोकेशन पर छापेमारी की है. ये छापेमारी दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, यूपी, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में गैंगेस्टरों पर की गई है. दरअसल इन लोगों के ठिकाने, करीबी लोग और अन्य जानकारियां जांच के दायरे में थीं. बता दें कि इन लोगों की संपत्ति भी कुर्क हो सकती है. मिली जानकारी के मुताबिक, हरियाणा के 10 जिलों और पंजाब के 3 से 4 जिलों में एनआईए की रेड चल रही है. कहा जा रहा है कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और बंबीहा ग्रुप के सदस्य इस छापेमारी के दौरान निशाने पर हैं.

तीन बिन्दुओं की तफ्तीस कर रही एनआईए

गैंगस्टर और ड्रग तस्करी का कनेक्शन

गैंगस्टरों का अलग अलग राज्यों में फैलता जाल

aamaadmi.in

आतंकियों को ड्रग तस्करी का कनेक्शन

कई राज्यों में सक्रिय रहा है बिश्नोई

जानकारी के मुताबिक कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पंजाब हरियाणा और राजस्थान के अलावा कई राज्यों में सक्रिय रहा है. बताया जा रहा है कि अभी भी जेल में बैठकर अपने नेटवर्क का संचालन कर रहा है. अभी तीन साल पहले ही हरियाणा एसटीएफ ने उसके सबसे खूंखार शूटर संपत नेहरा को गिरफ्तार किया था. उस समय पता चला था कि उसके निशाने पर सलमान खान समेत कई अन्य अभिनेता और राजनेता है. इस खुलासे के बाद उसके कई अन्य गुर्गों को गिरफ्तार किया गया. उस समय बिश्नोई राजस्थान की जेल में बैठकर अपनी गैंग ऑपरेट कर रहा था. अब वह तिहाड़ जेल में है.

इससे पहले सितंबर में NIA की अगुवाई में कई एजेंसियों ने 15 राज्यों में 93 जगहों पर एक साथ छापे मारे थे और देश में आतंकवाद को आर्थिक मदद देने में कथित तौर पर शामिल पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के 106 नेताओं और कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया था. अधिकारियों ने बताया था कि केरल में पीएफआई के सबसे अधिक 22 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया था. उन्होंने बताया था कि गिरफ्तार किए गए लोगों में इसके अध्यक्ष ओ.एम.ए सलाम भी शामिल हैं. अधिकारियों ने पीएफआई के खिलाफ इसे ‘अब तक का सबसे बड़ा अभियान’ करार दिया था.

केरल से हुई थीं सबसे ज्यादा गिरफ्तारियां

अधिकारियों ने कहा कि NIA, प्रवर्तन निदेशालय (ED) और संबंधित राज्यों के पुलिस बल ने गिरफ्तारियां की थीं. उन्होंने बताया था कि जिन 15 राज्यों के 93 स्थानों पर ये छापेमारी की गई है, उनमें केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, असम, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गोवा, पश्चिम बंगाल, बिहार और मणिपुर शामिल हैं. अधिकारियों ने बताया कि सबसे अधिक गिरफ्तारी केरल (22) में की गई थीं. इसके अलावा महाराष्ट्र (20), कर्नाटक (20), तमिलनाडु (10), असम (9), उत्तर प्रदेश (8), आंध्र प्रदेश (5), मध्य प्रदेश (4), पुडुचेरी (3), दिल्ली (3) और राजस्थान (2) में गिरफ्तारी की गईं थीं. उन्होंने बताया कि छापेमारी तड़के 3:30 बजे शुरू हुई थी और इसमें देशभर के विभिन्न कार्यालयों के कुल 300 एनआईए अधिकारी शामिल थे.

join whatsapp channel
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
क्या रावण सचमें बुरा था ? रतन टाटा की 7 अनमोल बातें: नव कन्या भोजन का क्या महत्व है भागवत गीता से सीखे जीवन के ये मूल मंत्र