भिलाई शास्त्री अस्पताल सुपेला में एक्स-रे को छोड़कर सारी प्रकार की जांचें मुफ्त होंगी. इसकी शुरुआत कर दी गई है. सिविल सर्जन डॉ. वाईके शर्मा ने इसे लेकर आदेश भी जारी कर दिया है. इतना ही नहीं जिन जांचों की सुविधा शास्त्री अस्पताल में नहीं हो पाएगी, उनके सैंपल जिला अस्पताल भेजे जाएंगे. फरवरी माह में सरकार ने सरकारी अस्पतालों में डाइग्नोस्टिक मुफ्त करने आदेश दिया था.
सुपेला अस्पताल में जांच के लिए 20 रुपए से लेकर 200 रुपए तक लिए जा रहे थे. इस पर रोक लगा दी गई है. एक्स-रे के लिए 50 से 150 रुपए तक लिए जाएंगे. लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में जिन जांच की सुविधाएं नहीं हैं. उनके सैंपल लेकर दुर्ग जिला अस्पताल में संचालित हमर लैब भेजा जाएगा. बुजुर्गों और बच्चों के केस में यह सुविधा दी जाएगी. विशेष जांच होने पर अन्य को वहां भेजा जाएगा. सुपेला में भर्ती होने वाले मरीजों को सिजेरियन, मोतियाबिंद के ऑपरेशन के अलावा अन्य सर्जरी का शुल्क देना होगा. आदेश जारी किया गया है.
715 1 minute read