दिल्लीराष्ट्र

अब CBI करेगी दिल्ली कोचिंग सेंटर हादसे की जांच

दिल्ली : दिल्ली हाई कोर्ट की ओर से ओल्ड राजेंद्र नगर कोचिंग में हुए हादसे की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है. आज की सुनवाई में हाई कोर्ट ने अब तक हुए जांच पर सवाल खड़ा करते हुए दिल्ली पुलिस को कड़ी फटकार लगाई है।

कोर्ट के द्वारा कहा गया कि आपको यदि एमसीडी की तरफ से फाइल नहीं मिल पा रही है तो फिर उनके ऑफिस में जाकर आप फाइल को जब्त कर लें. वहीं, एसयूवी ड्राइवर की हुई गिरफ्तारी पर भी अदालत ने निंदा की और कहा कि मेहरबानी रही कि आपने बारिश के पानी पर कोई चालान नहीं काटा।

सुनवाई के दौरान एमसीडी कमिश्नर और स्थानीय DCP भी कोर्ट में उपस्थित थे, एमसीडी के अधिकारियों से हाई कोर्ट ने सीवेज सिस्टम के बारे में प्रश्न किया. अदालत ने इसपर कहा कि घटना की आप वैज्ञानिक तरीके से जांच कीजिए, किसी भी प्रकार के तनाव में नहीं आना है. स्थिति से आपको निपटना है.

जिस क्षेत्र में दुर्घटना हुई, वहां जल निकासी के लिए कोई व्यवस्था लगभग न के बराबर थी और पूरी सड़कें नालियों के रूप में काम कर रही थीं.

aamaadmi.in
aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
सूरज की रोशनी या फिर सप्लीमेंट,किसमे ज्यादा विटामिन डी सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे दीपिका – रणवीर लालबाग के राजा का क्या है इतिहास ? जाने भेड़ियों को मारने पर कितनी सजा मिलती है?