दिल्ली : दिल्ली हाई कोर्ट की ओर से ओल्ड राजेंद्र नगर कोचिंग में हुए हादसे की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है. आज की सुनवाई में हाई कोर्ट ने अब तक हुए जांच पर सवाल खड़ा करते हुए दिल्ली पुलिस को कड़ी फटकार लगाई है।
कोर्ट के द्वारा कहा गया कि आपको यदि एमसीडी की तरफ से फाइल नहीं मिल पा रही है तो फिर उनके ऑफिस में जाकर आप फाइल को जब्त कर लें. वहीं, एसयूवी ड्राइवर की हुई गिरफ्तारी पर भी अदालत ने निंदा की और कहा कि मेहरबानी रही कि आपने बारिश के पानी पर कोई चालान नहीं काटा।
सुनवाई के दौरान एमसीडी कमिश्नर और स्थानीय DCP भी कोर्ट में उपस्थित थे, एमसीडी के अधिकारियों से हाई कोर्ट ने सीवेज सिस्टम के बारे में प्रश्न किया. अदालत ने इसपर कहा कि घटना की आप वैज्ञानिक तरीके से जांच कीजिए, किसी भी प्रकार के तनाव में नहीं आना है. स्थिति से आपको निपटना है.
जिस क्षेत्र में दुर्घटना हुई, वहां जल निकासी के लिए कोई व्यवस्था लगभग न के बराबर थी और पूरी सड़कें नालियों के रूप में काम कर रही थीं.