पटवारी ग्रामीण से मांग रहा था रिश्वत, वीडियो वायरल हुआ तो एसडीएम ने तत्काल प्रभाव से किया निलंबित, आदेश जारी …
पटवारी ग्रामीण से मांग रहा था रिश्वत, वीडियो वायरल हुआ तो एसडीएम ने तत्काल प्रभाव से किया निलंबित, आदेश जारी ..

न्यूज़ डेस्क : सोशल मीडिया पर इन दिनों एक पटवारी का वीडियो वायरल हो रहा है। बता दे की यह पूरा मामला सारंगढ़ का है। जहां ग्रामीण से जमीन संबंधी काम के लिए रिश्वत मांगने वाले पटवारी आशीष बेहार को एसडीएम ने निलंबित कर दिया है। जानकारी के मुताबिक किसान से 1 हजार रुपये रिश्वत लेते वीडियो वायरल हुआ था। इसके स्थान पर पटवारी हल्का नंबर 42 के पटवारी दिल बंजारे को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। आशीष को निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।