यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी कंटेस्टेंट अरमान मलिक इन दिनों अपनी दो पत्नियों की वजह से जमकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। अरमान मलिक और उनकी पहली पत्नी पायल और दूसरी पत्नी कृतिका मलिक बिग बॉस ओटीटी 3 का हिस्सा रह चुके हैं। इन तीनों को शो के दौरान जमकर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था। वहीं अब पायल ने तलाक की खबरों पर पानी फेरते हुए अपनी और अरमान दो रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं।
अरमान मलिक ने इस साल जून में अपनी दोनों पत्नियों पायल और कृतिका के साथ बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में प्रवेश किया था। पायल सबसे पहले एलिमिनेट होने वाली थीं, जबकि अरमान फिनाले वीक के दौरान शो से बाहर हो गए थे। कृतिका बिग बॉस ओटीटी 3 की फाइनलिस्ट में से एक थीं। कुछ ही देर पहले पायल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर दो तस्वीरें साझा की हैं, जिनमें सिर्फ अरमान की पहली पत्नी पायल और अरमान मुस्कुराते हुए दिख रहे हैं। इन तस्वीरों में कृतिका कहीं नजर नहीं आ रही हैं। पायल और अरमान ने अपने लुक को गॉगल से और भी ज्यादा स्टाइलिश बनाया। इन तस्वीरों में पायल शार्ट ड्रेस में बेहद खूबसूरत दिखीं, तो वहीं अरमान व्हाइट शर्ट और ब्लू कारगो में काफी हैंडसम दिखें।