Paris Olympics में भारत के खाते में 6 मेडल आए थे। कई खिलाड़ी मेडल के करीब आने से चूक गए थे। बहुत से मौकों पर भारतीय एथलीट को चौथे स्थान से संतोष करना पड़ गया। इस बीच पीएम मोदी ने पेरिस ओलंपिक से लौटे सभी भारतीय एथलीट से अपने आवास पर मुलाकात की और उनका हौसला बढ़ाया।
नई दिल्ली: 15 अगस्त के मौके पर पेरिस ओलंपिक में भाग लेने वाले भारतीय एथलीटों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी से एथलीटों की कई मजेदार और ज्ञानवर्धक बातचीत भी हुई, जिसमें दोनों पक्षों की तरफ से अपने विचार और सलाह साझा किए गए। प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करने वाले खिलाड़ियों में कांस्य पदक विजेता पीआर श्रीजेश, अमन सहरावत, लक्ष्य सेन शामिल थे।
पीएम मोदी ने उनसे क्या कहा?
भारत के खाते में पेरिस ओलंपिक में 6 मेडल आए।कुछ एथलीट मेडल के करीब आकर चूक गए। मेडल नहीं ला पाए एथलीट से पीएम नरेंद्र मोदी ने हौसला बढ़ाते हुए कहा, ‘खेल ऐसा क्षेत्र है जहां कोई हारता नहीं है बल्कि सीखता है। जो भी हार गए हैं उन्हें ये नहीं सोचना है कि वह पीछे रह गए हैं। आप बहुत कुछ सीखकर आए हैं। आप सभी मेरे लिए अचीवर हैं। आपमें से कोई नहीं है जो कुछ अचीव करके नहीं आया है।
#WATCH | PM Narendra Modi interacted with the Indian contingent that participated in #ParisOlympics2024, at his residence.
He said, “… It is an honour to have you all here… PR Sreejesh proved why he is known as ‘The Wall’. Everyone who won a medal and even those who lost by… pic.twitter.com/8XMThnk67F
— ANI (@ANI) August 16, 2024