खेलदिल्लीबड़ी खबरेंराष्ट्र

पीएम मोदी ने ओलंपिक खिलाड़ियों से की मुलाकात, बढ़ाया हौसला.. देखें वीडियो

पीएम मोदी ने पेरिस ओलंपिक से लौटे सभी भारतीय एथलीट से अपने आवास पर मुलाकात की और उनका हौसला बढ़ाया।

Paris Olympics में भारत के खाते में 6 मेडल आए थे। कई खिलाड़ी मेडल के करीब आने से चूक गए थे। बहुत से मौकों पर भारतीय एथलीट को चौथे स्थान से संतोष करना पड़ गया। इस बीच पीएम मोदी ने पेरिस ओलंपिक से लौटे सभी भारतीय एथलीट से अपने आवास पर मुलाकात की और उनका हौसला बढ़ाया।

नई दिल्ली: 15 अगस्त के मौके पर पेरिस ओलंपिक में भाग लेने वाले भारतीय एथलीटों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी से एथलीटों की कई मजेदार और ज्ञानवर्धक बातचीत भी हुई, जिसमें दोनों पक्षों की तरफ से अपने विचार और सलाह साझा किए गए। प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करने वाले खिलाड़ियों में कांस्य पदक विजेता पीआर श्रीजेश, अमन सहरावत, लक्ष्य सेन शामिल थे।

पीएम मोदी ने उनसे क्या कहा?

भारत के खाते में पेरिस ओलंपिक में 6 मेडल आए।कुछ एथलीट मेडल के करीब आकर चूक गए। मेडल नहीं ला पाए एथलीट से पीएम नरेंद्र मोदी ने हौसला बढ़ाते हुए कहा, ‘खेल ऐसा क्षेत्र है जहां कोई हारता नहीं है बल्कि सीखता है। जो भी हार गए हैं उन्हें ये नहीं सोचना है कि वह पीछे रह गए हैं। आप बहुत कुछ सीखकर आए हैं। आप सभी मेरे लिए अचीवर हैं। आपमें से कोई नहीं है जो कुछ अचीव करके नहीं आया है।

aamaadmi.in अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. aamaadmi.in पर विस्तार से पढ़ें aamaadmi patrika की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Related Articles

Back to top button
पीपल पेड़ की परिक्रमा करने से क्या होता है ? पपीता खाने के क्या है फायदे? UPSC मेंस एग्जाम में इन बातों का रखे ख्याल तुलसी के पास न रखे इन भगवानों की तस्वीर