जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के राजकीय अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय जापान की यात्रा पर हैं और आज मंगलवार को उनके अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल होंगे. आबे के अंतिम संस्कार में पीएम मोदी समेत 20 देशों के राष्ट्राध्यक्ष मौजूद रहेंगे. इससे पहले आज सुबह राजधानी टोक्यो पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने जापानी PM फुमियो किशिदा से मुलाकात की और कहा कि मुझे विश्वास है कि आपके नेतृत्व में भारत-जापान संबंध और अधिक गहरे होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह जापान की राजधानी टोक्यो पहुंचे और वहां उन्होंने जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के साथ द्विपक्षीय बैठक की. बैठक के दौरान दोनों पक्षों से संबंधित लोग मौजूद रहे. पीएम मोदी आबे की पत्नी से भी मुलाकात करेंगे. आबे के अंतिम संस्कार में दुनियाभर के 100 से ज्यादा विदेशी प्रतिनिधि भी भाग लेंगे. टोक्यो के निप्पॉन बुडोकन में भारतीय समय के अनुसार सुबह 10.30 बजे आबे का अंतिम संस्कार किया जाएगा.
जापान के लिए रवाना होने से पहले रविवार को पीएम मोदी ने कहा था, ‘मैं अपने प्रिय मित्र और भारत-जापान मित्रता के एक बहुत बड़े पक्षधर पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के राजकीय अंतिम संस्कार में भाग लेने के लिए आज रात टोक्यो जा रहा हूं।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘मैं सभी भारतीयों की ओर से प्रधानमंत्री किशिदा और श्रीमती आबे के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करूंगा। हम आबे सान की परिकल्पना के अनुरूप भारत-जापान संबंधों को और मजबूत करने के लिए काम करना जारी रखेंगे.’
दिवंगत एलिजाबेथ द्वितीय से भी महंगा अंतिम संस्कार!
दुनियाभर में आबे के अंतिम संस्कार को लेकर चर्चा है। इधर, जापान में इस कार्यक्रम में होने वाले खर्च को लेकर आलोचनाओं का दौर शुरू हो गया है। खबर है कि जापान सरकार इस पर 166 करोड़ येन खर्च करेगी। कहा जा रहा है कि यह क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय के राजकीय अंतिम संस्कार के खर्च से काफी ज्यादा है। जापान में इस खर्च को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं.