पुलिस ने असम राइफल्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की

इम्फाल. मणिपुर पुलिस ने एक प्राथमिकी दर्ज करके असम राइफल्स पर पिछले सप्ताह दो समूहों के बीच विवाद के बाद उनके वाहन को रोकने का आरोप लगाया है. दूसरी ओर मणिपुर भाजपा इकाई ने प्रधानमंत्री से अन्य अर्धसैनिक बलों को तैनात करने का आग्रह किया.
रक्षा सूत्रों ने हालांकि प्राथमिकी को ‘न्याय का मखौल’ बताया और कहा कि असम राइफल्स कुकी और मेइती क्षेत्रों के बीच ‘बफर जोन’ की शुचिता सुनिश्चित करने के लिए कमान मुख्यालय द्वारा सौंपे गए कार्य को अंजाम दे रही थी. प्राथमिकी पांच अगस्त को दर्ज की गई थी जिसमें पुलिस ने आरोप लगाया था कि असम राइफल्स ने बिष्णुपुर जिले में क्वाक्टा गोथोल रोड पर पुलिस वाहनों को रोका.