रायपुर. टाटीबंध में भारत माता स्कूल के पीछे एमआईजी क्वॉर्टर में रहने वाली एक महिला को सीजी डॉयल 112 के जवानों ने शनिवार की सुबह करीब 11.30 बजे आत्महत्या करने से बचाया। 22 साल की इस शादीशुदा महिला की तीन साल की बच्ची भी है। आमानाका पुलिस थाने की हेड कांस्टेबल मालती रायकवार ने बताया कि शनिवार की सुबह करीब 11.30-12 बजे के दौरान 112 के जवान एक महिला को लेकर थाने आए. महिला डिप्रेशन में थी. महिला से पूछताछ करने पर उसने बताया कि उनके परिवार में गमी हो गई थी, जिसमें उसके पति नहीं ले जा रहे थे. इससे नाराज होकर उसने आत्महत्या की कोशिश की. सूचना मिलते ही 112 के आरक्षक भारतेन्दु साहू और वाहन चालक लंबोदर पटेल मौके पर पहुंचे और महिला को बचाया. महिला सीलिंग पंखे में कपड़े की मदद से फांसी लगाने का प्रयास कर रही थीं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सीजी पुलिस के जवानों की प्रशंसा करते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ पुलिस की सजगता से आज एक महिला की जान बच गई.
648 1 minute read