भोपाल. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा समेत अन्य नेताओं के खिलाफ मध्य प्रदेश में एफआईआर दर्ज कराए जाने के बाद सियासत गरमा गई है. सूत्रों का दावा है कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग जगहों पर 41 एफआईआर दर्ज कराई है.
कांग्रेस नेताओं पर सरकारी ठेकों में 50 फीसदी कमीशन लेने वाले कथित पत्र को सोशल मीडिया पर साझा करने का आरोप है. एफआईआर में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ, पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव और कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश के नाम भी शामिल हैं. मध्य प्रदेश कांग्रेस मीडिया प्रकोष्ठ अध्यक्ष केके मिश्रा का दावा है कि भाजपा ने 41 एफआईआर दर्ज कराई है. कांग्रेस ने रविवार को मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में इसके खिलाफ प्रदर्शन किया.
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि एफआईआर भाजपा सरकार के इशारे पर दर्ज हुई है. वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि जब छापे मारे गए तो 280 करोड़ रुपये कहां से निकले, जो लोग गले तक भ्रष्टाचार में डूबे हैं, उन पर कौन भरोसा करेगा.