राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दिए पद्म पुरस्कार, इन हस्तियों को मिला सम्मान

नई दिल्ली . राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एस.एम. कृष्णा, देश के जाने-माने उद्योगपति कुमार मंगलम बिरला, मशहूर गायिका सुमन कल्याणपुर को पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया.
कुमार मंगलम बिरला को व्यापार और उद्योग क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए पद्म भूषण से सम्मानित किया गया है. राष्ट्रपति ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर अपने-अपने क्षेत्र में विशेष योगदान देने वाले 106 लोगों को पद्म पुरस्कार देने को मंजूरी दी थी. बुधवार को इनमें से 54 लोगों को पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्मश्री पुरस्कारों से सम्मानित किया गया. जाने माने स्टॉक मार्केट निवेशक राकेश झुनझुनवाला को मरणोपरांत पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. पद्मश्री से सम्मानित पंडवानी गायिका उषा बारले ने राष्ट्रपति से पुरस्कार लेने से पहले बैठकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नमस्कार किया. इसके बाद राष्ट्रपति को भी उसी अंदाज में नमस्कार किया.

गुजरात के गिर की रहने वाली सिद्दी समुदाय से ताल्लुक रखने वाले हीराबाई इब्राहीम लोबी को भी पद्मश्री से सम्मानित किया गया. हीराबाई इब्राहीम लोबी जब राष्ट्रपति से पुरस्कार लेने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास खड़ी होकर अपनी भाषा में कुछ शब्द बोलीं तो प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला हाथ जोड़कर उन्हें देखते रहे. जब उन्होंने अपनी बात खत्म की तो सभागार में मौजूद सभी सदस्यों ने तालियां बजाकर उनका अभिवादन किया.